अजमेर न्यूज़ डेस्क , अजमेर के एक मकान से जेवरात व नकदी चुराने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उसके पति को बहला फुसलाकर यह वारदात अंजाम दी। कोर्ट ने पीड़िता के परिवाद पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। आदर्श नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अर्जुनलाल सेठी कॉलोनी, आदर्श नगर, अजमेर निवासी सुनीता राठौड़ पत्नी शंकर लाल उर्फ अकबर ने अचेरा- मन्दसौर (म.प्र.) निवासी आमना पत्नी अब्दुल, अब्दुल पुत्र लाल मोहम्मद, शंकर लाल उर्फ अकबर पुत्र लाल मौहम्मद के खिलाफ कोर्ट में परिवाद पेश किया। इसमें बताया कि 25 सितम्बर 2024 को आमना पत्नी अब्दुल, अब्दुल पुत्र लाल मोहम्मद उसके घर आए। उसके पति शंकरलाल उर्फ अकबर को बुलाकर ब्ल्यू केसर पब्लिक स्कूल, परबतपुरा के पास लेकर गए।यहां इनके बीच कुछ बातचीत हुई। इसके बाद घर आए और छोटे बेटे अर्पित की शादी के लिए 5 तोला सोने के गहने, ढाई तोला चांदी के गहने और नकद बीस हजार लेकर अचेरा मन्दसोर चले गए। दोनों ने पति शंकरलाल उर्फ अकबर को बहला-फुसला यह चोरी की। आदर्श नगर थाना पुलिस को शिकायत दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। कोर्ट के आदेश पर आदर्श नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
You may also like
Bikaner खेत में पानी लगाते समय पैर फिसला डूबने से किसान की मौत
Alwar 60 वर्ष से अधिक आयु के डॉक्टरों ने दिखाई अपनी फिटनेस, दौड़ में डॉ. तेजेंद्र प्रथम
पंजाब को छोड़कर बाकी राज्यों में बढ़ी हैं पराली जलाने की घटनाएं, खराब हालत के लिए केंद्र जिम्मेदार : आतिशी
Ajmer घर से सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी, केस दर्ज
Box Office: भूल भुलैया 3 के आगे सिंघम अगेन हुई फेल, जान ले आप भी इसका कलेक्शन