श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत गुरूवार को सूरतगढ़ के गुरुशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर एवं रोवर रेंजर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति अभियान पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी महाविद्यालय के विज्ञान भवन स्थित स्मार्ट कक्ष में आयोजित की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी पीताम्बर मंगानी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. कमलजीत सिंह ने की। उन्होंने विद्यार्थियों से नशे से दूर रहकर स्वच्छ समाज की स्थापना करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संजीव भारद्वाज ने अपने संबोधन में युवाओं को नशे की बढ़ती समस्या के प्रति आगाह किया तथा उन्हें सावधान, सतर्क एवं दृढ़ निश्चयी होकर इस सामाजिक बुराई से लड़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं की संगति एवं आदतों का उनकी जीवनशैली पर गहरा प्रभाव पड़ता है,
इसलिए नशा मुक्ति अभियान के माध्यम से जनजागरूकता लाना जरूरी है। इस अवसर पर "जीवन सुन्दर है" नामक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई, जिसमें नशे की प्रवृत्ति, तनाव की स्थिति एवं अभिभावकों का बच्चों के प्रति प्रेम को दर्शाया गया। साथ ही नशाखोरी के चंगुल में फंसने के खतरों को भी दर्शाया। सेमिनार में वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. जीएस बाजवा ने अभियान की उपयोगिता, उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यार्थियों से नशे के खिलाफ लड़ने और हमेशा सतर्क रहने पर जोर दिया। इस अवसर पर संकाय सदस्य डॉ. अंतर्यामी कौशिक, डॉ. महबूब मुगल, बलराम चौधरी, चंद्रकला, राजन सिंह, मनीष गोदारा, डॉ. मनोज सैनी, डॉ. गौरीशंकर निमिवाल, पारुल भटेजा, लक्ष्मी देवी नंदा, लक्ष्मीनारायण पारीक, वीरेंद्र सिहाग, पवन ओझा, अंजू चाहर, विकास, विपिन कुमार, अजय कुमार सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद थे।
You may also like
UP: तांत्रिक ने जिन्न का साया उतारने के बहाने महिला के साथ घर में किया ये गंदा काम, आखों की रोशनी जाने का डर दिखा...लूटी...
Rajasthan: प्रताप सिंह खाचरियावास ने वसुंधरा राजे को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- मौजूदा भाजपा आला कमान...
Bharatpur जिला अस्पताल में अतिरिक्त पद हुए सृजित
Sriganganagar समारोह में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया
Brain Teaser Images: 'भीड़' के बीच कहां लिखा है 'भीम', खुद को बाजीगर समझने वाले भी 5 सेकंड में नहीं ढूंढ पाएंगे सही जवाब