भरतपुर न्यूज़ डेस्क, रविवार को राधे कृष्णा गौ सेवा समिति तिलक नगर भरतपुर द्वारा घड़ी सांवल दास गौ शाला में गौ माता को 119 मन भूसा 17750 रुपए का डलवाया गया। एक गौ माता को पानी पीने के लिए प्याऊ 4 फुट चौड़ी एवं 50 फुट लंबी बनवाई गई है।
जिसका एक समिति द्वारा बोर्ड लगाया गया है। सभी गौ सेवक सरकारी नौकरी से रिटायर हैं, अपनी पेंशन में से हर महीने गौ माता के चारे के लिए दान देते हैं। भजन, सुंदरकांड और रामायण पाठ करके जो दान आता है गौ माता की सेवा में लगाते हैं। वक्ताओं ने कहा कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए। इस मौके पर मंडल के अध्यक्ष शिवकांत शर्मा, गोविंद सिंह, राजेंद्र पंडित, राम नारायन शर्मा, कक्कड़, यादव चंद, महेश शर्मा, मनीराम पवार, भजन लाल शर्मा, राकेश शर्मा, दिनेश शर्मा, मुकेश पराशर, रणबीर सिंह और मनीष सोनी उपस्थित थे।
You may also like
नासा के पूर्व वैज्ञानिक की अंतिम इच्छा का सम्मान, परिजनों ने मेरठ यूनिवर्सिटी को सौंपा घर, पूरा मामला जानिए
दाल में कुछ तो काला है... पाकिस्तान क्रिकेट में तमाशा जारी, अंदर की खबर बाहर आई तो बिलबिलाई पीसीबी
आतिशी की लॉटरी लगने से कैलाश गहलोत का पार्टी से मन हुआ खट्टा, AAP छोड़ने की इनसाइड स्टोरी
Bharatpur गढ़ी सांवल दास गौशाला में 119 मन भूसा डाला गया
Bhilwara युवक ने कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या