भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ व राजस्थान स्केट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता में भीलवाड़ा के स्केटर्स ने 7 मेडल जीते, जिसमें तीन गोल्ड, तीन सिल्वर व एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। भीलवाड़ा स्केट एसोसिएशन के सचिव अंशुल विजयवर्गीय ने बताया कि प्रतियोगिता में भीलवाड़ा से पर्व चोरड़िया, अथर्व काबरा, स्वरा जैन, आह्नान घग्गर, आरवी राठी, सव्य समदानी, सभ्य लाहोटी, पार्थ नथरानी, हृद्विका खंडेलवाल, अयांश शर्मा, लावण्या शर्मा, आरविक मालू, कविशा माहेश्वरी, जयेश सालवी, पार्थवीर सिंह चौहान, दिया अग्रवाल, भव्य लाहोटी, कार्तिकेय नरूका, ऋषि मिश्रा, भाविका सुथार, गजेंद्र प्रताप सिंह, किरण कंवर राणावत और अनुज मेवाड़ा ने भाग लिया।
गजेंद्र प्रताप सिंह ने गोल्ड व सिल्वर मेडल, किरण कंवर ने 2 गोल्ड व सिल्वर मेडल, दिया अग्रवाल ने सिल्वर, अनुज मेवाड़ा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। किरण कंवर राणावत एवं गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत का मैसूर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। प्रतियोगिता में 430 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। भीलवाड़ा. राज्य स्तरीय स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी।
You may also like
चाहे कितनी भी मुश्किल हो,घर के अंदर उगाएंगे ये पौधा, गर्मी में भी मिलेगा कश्मीर जैसा अनुभव! एसी या पंखे की जरूरत नहीं
कई साल बाद, 12 नवम्बर को इन राशियों की किस्मत बदल जाएगी
Health Tips-गिलोय के जूस पीने से दूर होती हैं ये गंभीर बीमरियां, जानिए कैस करना हैं सेवन
Tonk में न्यायिक अधिकारियों ने वृद्धाश्रम का किया दौरा
Udaipur नए साल पर IRCTC इंटरनेशनल टूर पैकेज, फ्लाइट 27 दिसंबर को