Top News
Next Story
NewsPoint

जयपुर जिले में खिरणी और दादी का फाटक पर बनेंगे ओवरब्रिज, वीडियो में देखें कितना बदलेगा आपका शहर

Send Push

जयपुर न्यूज़ डेस्क !!! जयपुर में वैशाली नगर एक्सप्रेस-वे पुलिया की सर्विस लेन पर आगामी समय में नए दो रेलवे ओवरब्रिज बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। ये आरओबी जयपुर-अजमेर और जयपुर-सीकर रेलवे लाइन पर बनाए जाएंगे। इसके लिए नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने डीपीआर बनाने का काम भी शुरू कर दिया है। इनके निर्माण के बाद इन दोनों ही जगहों से गुजरने वाले लोगों का लगभग 2 किलोमीटर से ज्यादा लम्बा चक्कर बचेगा।

 

एनएचएआई के परियोजना निदेशक अजय आर्य ने बताया कि मंत्री और स्थानीय विधायक ने जनता की समस्या को देखते हुए इन दोनों चौराहों पर यातायात के सुचारू संचालन के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए हैं. इस पर काम करते हुए हमने इन दोनों रेलवे लाइन क्रॉसिंग पर आरओबी बनाने का प्रस्ताव दिया है. इसके लिए कंसल्टेंट को डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया गया है.

1 से 2 किलोमीटर का चक्कर नहीं काटा जाएगा

एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड पर सिरसी से कालवाड़ रोड की ओर आने-जाने वाले यातायात को जयपुर-अजमेर लाइन पर खिरनी फाटक से होकर गुजरना पड़ता है। इसके लिए करीब 2 किमी का चक्कर लगाना पड़ता है. क्योंकि यह रेलवे ओवरब्रिज जेडीए ने सर्विस लेन से दूर बनाया है। लेकिन अब एनएचएआई सर्विस लेन के दोनों ओर नए आरओबी (2-2 लेन) बनाने की तैयारी कर रहा है। यदि यह आरओबी बन जाता है तो सर्विस लेन से गुजरने वाले ट्रैफिक को खिरनी फाटक या कनकपुरा फाटक से नहीं गुजरना पड़ेगा।

इसी तरह दादी का फाटक के पास एक सर्विस लेन ब्रेकआउट है यानी यहां से (जयपुर-सीकर रेलवे लाइन) पार करने के लिए यातायात को या तो नदी का फाटक या दादी का फाटक आरओबी से गुजरना पड़ता है। इन दोनों जगहों से गुजरने के लिए 2 किलोमीटर से ज्यादा का लंबा चक्कर लगाना पड़ता है. वहीं, नदी गेट पर सुबह-शाम गेट बंद होने पर काफी जाम लग जाता है. अब एनएचएआई सर्विस लेन के दोनों तरफ नया आरओबी (2-2 लेन) बनाने की तैयारी कर रहा है। इससे निवारू रोड से 14 नंबर पुलिया की ओर आने-जाने वाले वाहन चालकों को काफी फायदा होगा।

 

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!  

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now