कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा जिले में अब तक विभिन्न कम्पनियों से 31234 मीट्रिक टन यूरिया व 13363 मीट्रिक टन डीएपी की आपूर्ति हो चुकी है। जबकि, 4824 मीट्रिक टन एनपीके व 9849 मीट्रिक टन एसएसपी की भी आपूर्ति हो चुकी है। उपनिदेशक आरके जैन ने बताया कि 106 ग्राम सेवा सहकारी समिति/क्रय-विक्रय सहकारी समितियों पर किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा कोरोमण्डल कम्पनी द्वारा 480 टन एनपीके भी उपलब्ध कराई गई है। मंगलवार को करीब 1700 मीट्रिक टन आईपीएल डीएपी व 800 मीट्रिक टन कोरोमण्डल का एनपीएस कोटा जिले को प्राप्त हो रहा है।
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की कोटा थर्मल इकाई द्वारा सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को मोदी पब्लिक स्कूल में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 15 सरकारी व निजी विद्यालयों के 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अंग्रेजी व हिन्दी में अपने विचार व्यक्त किए। इकाई प्रभारी राकेश निखज की पहल पर आयोजित प्रतियोगिता का विषय था 'अखंडता की संस्कृति से ही राष्ट्र का विकास होगा'। कवि अतुल कनक विशिष्ट अतिथि थे। उन्होंने सीआईएसएफ विद्यार्थियों की चेतना में अखंडता की अवधारणा को स्थापित करने के अभियान की सराहना की।
ये रहे विजेता: हिंदी में रक्षिता सिंह व चंद्रेश ने संयुक्त रूप से प्रथम, सबनूर अंसारी ने द्वितीय व अक्षिता गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी में चेसिका शर्मा ने प्रथम, हर्षिता गौतम ने द्वितीय व दक्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विशिष्ट अतिथि व निर्णायक मंडल में डॉ. क्षमता चौधरी, डॉ. आदित्य गुप्ता, डॉ. टीना शर्मा, निहारिका किसले, डॉ. अनुकृति तंबोली, डॉ. प्रीति मेनारिया व बिगुल जैन शामिल रहे। प्राचार्य डॉ. नलिनी कुलश्रेष्ठ व शिक्षकों ने सहयोग किया।
You may also like
'पापा के पाप से तंग हो चुकी थी, रोकने पर करता था पिटाई, बस एक चीज बची थी उसे भी वो…
भोलेनाथ के 5 'रहस्यमयी' और चमत्कारी मंदिर, जिनकी सच्चाई जानकार वैज्ञानिकों के भी उड़ चुके हैं होश
75 साल के ससुर के साथ रिश्ता बनाने के पैसे लेती थी बहु, रंगीनमिजाजी पड़ गयी भारी. Gujarat Khabar
अजब एमपी का गजब मामला! पुलिस चौकी खुलने का स्थान शराब दुकान के लिए हुआ अलॉट, नगर निगम के खिलाफ BJP नेताओं का धरना
48 घंटे बाद पूरी तरह से बदल जाएगा इन राशियों का भाग्य