बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, पंचाल समाज चोखरा लोहारिया द्वारा मंगलवार को आसन गांव में खेलकूद, सांस्कृतिक-साहित्यिक शैक्षणिक एवं विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। चोखरा के शिक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी हितेश पंचाल ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट उपलब्धियों के लिए राजेश पंचाल खमेरा, ज्योतिषाचार्य राजेंद्र पंचाल सामलिया, साहित्यकार महेश पंचाल माही गनोड़ा को श्री त्रिपुर सुंदरी साधना स्त्रोत की रचना करने पर तथा वास्तुविद चेतन पंचाल गनोड़ा को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा समाज द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में सामान्य ज्ञान जूनियर में जैनिल लोहारिया प्रथम व सीनियर में हंसिका भीमपुर प्रथम, कविता वाचन जूनियर में मुद्रिका सुजाजी का गढ़ा व सीनियर वर्ग में मानसी सुंदरी प्रथम रही।
एकल नृत्य प्रतियोगिता में दृश्य आसन प्रथम व हिरेन द्वितीय, आशु भाषण में अजय प्रथम, विचित्र वेशभूषा में ग्रंथ प्रथम, वरेण्या रुजिया द्वितीय रही। खेलकूद में शतरंज में डॉ. तन्मय गनोड़ा प्रथम व द्विज पालोदा, वॉलीबाल प्रतियोगिता में पालोदा प्रथम व सुंदनी द्वितीय तथा अमन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। रस्साकशी में समागड़ा प्रथम व रुजिया द्वितीय, बैडमिंटन में सोमिल बागीदौरा प्रथम व मित पालोदा द्वितीय रहे। चित्रकला में चहेती प्रथम व ग्रंथ द्वितीय, महिला मेहंदी में खुशी प्रथम, वंशिता द्वितीय, रंगोली में एमी-योगिता प्रथम, ऐश्वर्या-चेतना द्वितीय, कुर्सी दौड़ में विजयेता प्रथम, भाग्यश्री द्वितीय, चम्मच दौड़ में द्विज प्रथम, समर्थ द्वितीय रहे। विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका सुमित्रा पांचाल, राजेश्वरी, योगिता, भूषण आदि ने निभाई। समाज की सभी शैक्षणिक प्रतिभाओं जिन्होंने बोर्ड कक्षाओं व उच्च शिक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त किए, तथा स्काउट, खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताओं में जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया, उन्हें स्मृति चिन्ह व अन्य पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
You may also like
उपराष्ट्रपति धनखड़ आज छत्तीसगढ़ के राज्य अलंकरण समारोह में होंगे शामिल
70 फीट गहरे कुएं से 11 फीट लंबे अजगर का दो घंटे में हुआ रेस्क्यू, प्राकृतिक आवास पर छोड़ा
चैंपियंस लीग में रियल मैड्रिड को उसके घरेलू मैदान पर एसी मिलान ने मात दी
इंग्लैंड में 500 परिवार मिलकर मनाएंगे लोकपर्व छठ, छह हजार ठेकुआ पहुंचेगा आस्थावानों के द्वार
नई Hero Xpulse 210 हुई शोकेस, ऑफरोडिंग पसंद करने वाली के लिए धांसू विकल्प