Top News
Next Story
NewsPoint

Jaipur हैरिटेज खुले में चला रहा एंटी स्मॉग गन, ग्रेटर की निकली ही नहीं

Send Push

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर दिवाली पर हुई आतिशबाजी के बाद शहर की आबोहवा बिगड़ गई है। राजधानी के जिन क्षेत्रों में धूल के कण हवा में ज्यादा हैं, वहां शहरी सरकारों की एंटी स्मॉग गन पहुंच ही नहीं पा रही है। स्थिति यह है कि अब तक ग्रेटर निगम ने अपनी मशीनों को गैराज शाखा से निकाला ही नहीं है और हैरिटेज निगम ने सोमवार को आगरा रोड, दिल्ली रोड, आमेर रोड पर पानी का छिड़काव किया।दरअसल, पानी की बौछार करने से हवा में मिट्टी के कण नीचे आ जाते हैं। इससे लोगों को राहत मिलती है। दिल्ली में दिवाली के बाद एंटी स्मॉग गन से ही छिड़काव किया जा रहा है। दिल्ली सरकार ने 70 विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो मशीनें छिड़काव के लिए दी हैं। ये तीन शिट में काम कर रही हैं।

जिमेदार बोले: रूट चार्ट बनाकर कराएंगे छिड़काव

हैरिटेज गैराज शाखा उपायुक्त बलराम मीणा ने बताया कि छिड़काव शुरू करवा दिया है। जल्द ही रूट चार्ट बनाकर इसको व्यवस्थित करेंगे। वहीं, ग्रेटर निगम के एक्सईएन अतुल शर्मा ने बताया कि अभी एंटी स्मॉग गन से छिड़काव शुरू नहीं किया है। सर्दी में इनको चालू किया जाएगा।

एनकैप के तहत केंद्र देता है पैसा

नेशनल एयर कंट्रोल प्रोग्राम (एनकैप) के तहत केंद्र सरकार पिछले चार वित्तीय वर्ष में राजधानी की शहरी सरकारों को 350 करोड़ रुपए से अधिक दे चुकी। लेकिन इस पैसे का उपयोग हवा की सेहत सुधारने में नहीं किया गया।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now