दौसा न्यूज़ डेस्क, पातरखेड़ा गांव में पानी की समस्या को लेकर मंगलवार को लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया।
लोगों ने बताया कि गांव में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण हुआ था। लेकिन चार माह से टंकी में पानी नहीं भरा जा रहा है। इससे टंकी सूखी पड़ी है। उन्होंने बताया कि गांव में 200 नल कनेक्शन है। लेकिन पेयजल सप्लाई नहीं होने से लोग परेशान है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत गांव में डाली गई पाइप लाइन भी कई जगह से टूट गई है। इससे सप्लाई के दौरान पानी व्यर्थ बहकर जाता है। कई बार विभाग को अवगत कराने के बाद भी इसे ठीक नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में भी लोगों को दो किमी दूर से पानी लाना पड़ रहा है।
ये रहे मौजूद
इस दौरान रामखिलाड़ी पटेल, रामकुंवार मैम्बर, पंचम सिंह, गंगाराम, गोपाल, गोरधन प्रजापति, बाबूलाल बैरवा, बृजमोहन मीना, यादराम मीना, बलराम मीना, सचिन प्रजापत, चिरंजीलाल मीना, काडूराम प्रजापत, अमरचंद मीना, रामप्रताप मीना, सुरेश मीना सहित अन्य मौजूद रहे।
You may also like
क्या सीने में जमा कफ से होती है सांस लेने में दिक्कत? ये देसी काढ़ा दिलाएगा राहत
दैनिक राशिफल : 15 नवम्बर से चमकेगी इन राशियों की किस्मत
आगरा में छिपा है दूसरा ताजमहल, 7 समंदर पार से आते हैं लोग; फटाफट बना लो घूमने का प्लान
यूरिक एसिड को खींचकर बाहर करेंगी ये देसी जड़ी-बूटियां, जड़ से खत्म होगा जोड़ों का दर्द
Guru Nanak Jayanti School Holiday 2024: आज गुरुनानक जयंती! क्या बंद रहेंगे दिल्ली, यूपी, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल