जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर मानसरोवर गोखले मार्ग स्थित सेक्टर 9 के सामुदायिक केन्द्र पर रविवार को मुनि प्रणम्य सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया गया। जयकारों के साथ नवीन वेदी में श्रीजी विराजे। विशाल शोभायात्रा सामुदायिक केंद्र से रवाना होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई मीरामार्ग के श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंची। वहीं शेष 12 प्रतिष्ठित जिन बिम्बों को संबंधित मंदिरों के पदाधिकारी अपने मंदिरों में ले गए।
महोत्सव में पहली बार एक साथ 400 बच्चों का उपनयन संस्कार हुआ। बच्चों को मुनि ने अपने जीवन को संस्कारित बनाने के लिए शिक्षा दी और उनके सिर पर गंधोदक छिड़कते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। इसके बाद दोपहर में मुनि संघ का पिच्छिका परिवर्तन समारोह हुआ। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा पिच्छीका परिवर्तन समारोह में शामिल हुए। अध्यक्ष सुशील पहाड़िया एवं मंत्री राजेन्द्र सेठी ने बताया कि पं. धीरज शास्त्री के निर्देशन में अभिषेक, शांतिधारा के बाद सौधर्म इन्द्र बने महेश अनिला बाकलीवाल सहित पदम कुमार, शशि जैन, कुबेर इन्द्र सुभाष, मीना अजमेरा एवं महायज्ञनायक सुशील, निर्मला पहाड़िया के नेतृत्व में पूजा की गई।
शाश्वत तीर्थराज सम्मेद शिखर पर्वत पर भगवान के अंतिम दर्शन हुए। वहीं सुबह भगवान पार्श्वनाथ का मोक्षगमन का दृश्य दिखाया गया । प्रचार प्रभारी विनोद जैन ने बताया कि मुनिश्री का पिच्छिका परिवर्तन समारोह हुआ । नन्हीं बालिकाओं द्वारा मंगलाचरण की नृत्य प्रस्तुति के बाद ड्रोन के द्वारा पिच्छिकाएं मंच तक लाई गई। संयम का नियम लेने वाले श्रद्धालुओं ने मुनि श्री को नई पिच्छिका भेट की।
You may also like
Sikar केशवानंद के पांच तैराक राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित
महाराष्ट्र चुनाव: जलगांव में निर्दलीय उम्मीदवार के घर फायरिंग, 3 राउंड फायर कर भागे हमलावर
Bigg Boss 18 में धमाका करने आ रही हैं ये 3 नई वाइल्ड कार्ड एंट्री, घरवालों की लगेगी वाट!!
दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' स्तर पर, घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
सरकार का बड़ा तोहफा: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारियों को मिलेगा ये लाभ