Top News
Next Story
NewsPoint

Ajmer रेंज में पुलिस करेगी ई-सुनवाई, जारी किया व्हाट्सएप नंबर

Send Push

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर रेंज के परिवर्दियों को राहत देने के लिए ई-सुनवाई वॉट्सऐप नंबर जारी किया है। जिसमें 7 जिलों के परिवादी अपनी शिकायत रेंज स्तर पर जारी वॉट्सऐप नंबर पर भेज सकेंगे। जिसमें रेंज ऑफिस के अधिकारी परिवादी से उसके इच्छित स्थान पर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जोड़कर उसकी समस्या का निपटारा करेंगे।

वीडियो कॉलिंग से होगी सुनवाई

महीने में दो दिन ई-सुनवाई की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। सोमवार को अजमेर रेंज के डीआईजी ओमप्रकाश और एडिशनल एसपी विजय सांखला के द्वारा नंबर जारी किया गया। डीआईजी ओमप्रकाश ने बताया कि उनके कार्यालय पर रेंज के सभी परिवादी दूर-दराज क्षेत्र से आती है। जिनमें कई लोग आने में सक्षम नहीं होते। इसको ध्यान में रखते हुए रेंज के सभी परिवादियों के लिए वीडियो कॉलिंग के माध्यम से महीने के प्रथम और अंतिम शुक्रवार को ई सुनवाई की शुरुआत की गई है।

वॉट्सऐप नंबर जारी किया

यह सुनवाई के लिए रेंज कार्यालय से वॉट्सऐप नंबर 8764853020 नंबर जारी किया गया है। इस नंबर पर रेंज के जो भी परिवादी है वह अपनी शिकायत भेज सकेंगे। इसके बाद रेंज कार्यालय का अधिकारी उस परिवादी से उसके इच्छित स्थान और समय को देखते हुए वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जोड़ा जाएगा। जिसमें संबंधित थाना अधिकारी और सीओ को भी शामिल होंगे। परिवादियों को दूर दराज से कार्यालय पर नहीं आना पड़े इसे लेकर उन्हें राहत देने के लिए यह सुविधा जारी की गई है।डीआईजी ने बताया कि कुछ समय में कई पीड़ितों के शिकायत पर सुनवाई नहीं होने की शिकायत भी मिली थी। जिसको ध्यान में रखते हुए रेंज के 7 थाना अधिकारियों को नोटिस भी जारी किए गए। साथ ही बेहतर काम करने वाले थाना अधिकारियों को प्रोत्साहित पत्र भी दिया गया है। डीआईजी शर्मा ने बताया कि महिला अपराध में पिछले साल से इस साल कमी आई है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now