Top News
Next Story
NewsPoint

'अब होगी पैसे की बारिश' 303 माइनर मिनरल ब्लॉक्स की नीलामी से राजस्थान कमायेगा 374 करोड़

Send Push

जयपुर न्यूज़ डेस्क, मेजर मिनरल ब्लॉक्स की नीलामी में राजस्थान देश में पहले पायदान पर है. राजस्थान में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 13 नवंबर, 24 तक 303 माइनर मिनरल ब्लॉकों की सफल ई-नीलामी की जा चुकी है. इससे राज्य सरकार को प्रीमियम के रुप में तीन किश्तों में 374 करोड़ 98 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त होगा. प्रीमियम की 40 प्रतिशत की पहली किश्त के रुप में राज्य सरकार को 149 करोड़ 99 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हो चुका है. 

मेजर मिनरल ब्लॉक्स की नीलामी में पहले नंबर पर राजस्थान

प्रमुख सचिव टी. रविकान्त ने बताया कि भारत सरकार के ई पोर्टल पर 34 मेजर मिनरल ब्लॉक्स की सफल नीलामी कर राजस्थान समूचे देश में पहले स्थान पर आ चुका है. मेजर और माइनर मिनरल के अधिक से अधिक ब्लॉक तैयार कर ऑक्शन करने पर बल दिया जा रहा है. ताकि अवैध खनन पर रोक और वैध खनन को बढ़ावा देकर राजस्व व रोजगार में बढ़ोतरी हो सके.  रविकान्त ने बताया कि माइनर मिनरल्स में मार्बल, ग्रेनाइट, सेण्ड स्टोन, सोप स्टोन, केल्साइट, क्ले, रेड ऑकर, क्वार्टस-फेल्सपार मिनरल आते हैं. उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में 709 हैक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल के 303 ब्लॉक्स का सफल ऑक्शन भारत सरकार के ई-पोर्टल के माध्यम से किया जा चुका है. 190 हैक्टेयर क्षेत्रफल के 120 माइनर मिनरल ब्लॉकों की ऑक्शन प्रक्रिया जारी है. वहीं 250 से अधिक माइनर मिनरल ब्लॉकों के ऑक्शन की तैयारी अंतिम चरण में हैं. 

माइनर मिनरल ब्लॉक्स की नीलामी में बनेगा नया रिकॉर्ड

निदेशक माइंस भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि इस साल माइनर मिनरल ब्लॉक तैयार कर ऑक्शन का रोडमैप तैयार कर कार्रवाई आरंभ की गई, जिसका परिणाम है कि मेजर मिनरल ब्लॉक्स के ऑक्शन की तरह ही माइनर मिनरल ब्लॉक्स की नीलामी का भी नया रिकॉर्ड बनाया जाएगा. प्रीमियम राशि के साथ ही राज्य सरकार को रॉयल्टी, डीएमएफटी और आरएसएमईटी के रुप में राजस्व प्राप्त होगा.

इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार और राजस्व के नए अवसर विकसित हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि ऑक्शन के लिए माइनर मिनरल के नए ब्लॉक और तैयार किये जा रहे हैं. एसएमई ऑक्शन माइनर मिनरल कमलेश्वर बारेगामा ने बताया कि इनके अलावा 23.76 हैक्टेयर के माइनर मिनरल के 27 क्वारी लाइसेंस के लिए ऑक्शन किये गये हैं, जिससे 4 करोड़ 33 लाख रुपए का प्रीमियम तीन किश्तों में राज्य सरकार को प्राप्त होगा. 

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now