सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, गंगापुर सिटी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लता हाउस गली में सोमवार को स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान भामाशाह एसपी जादूगर के नेतृत्व में विद्यालय में अध्ययनरत करीब 190 बच्चों को सर्दी के मौसम में गरीब बच्चों की मदद करने के उद्देश्य से स्वेटर वितरित किए गए। प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि विद्यालय में हर वर्ष सर्दी के मौसम में बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए जाते हैं तथा गर्मी के मौसम में पीने के पानी की भी व्यवस्था की जाती है। स्वेटर मिलने से बच्चों को सर्दी के मौसम में काफी राहत मिलेगी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र सिंह राठौड़,
रमेशी मीना, मीना मंगल, निशा गोयल व भगत सिंह जाट सहित कई शिक्षक भी मौजूद थे। एसपी जादूगर ने बताया कि उन्हें यह कार्य करने की प्रेरणा उनके गुरु गुरमीत राम रहीम सिंह से मिली है। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था हर वर्ष गरीब बच्चों को स्कूल बैग, रक्तदान व सर्दी के मौसम में गर्म कपड़े भी उपलब्ध कराती है। बच्चों में स्वेटर वितरित करने का यह कार्य एक प्रेरणादायी पहल है, जिससे बच्चों व समाज हित में कार्य करने वालों का हौसला बढ़ा है। शिक्षकों ने भी इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार उत्तम मीना, दिनेश सैन, सुदामा प्रजापति का सम्मान किया गया। इस कार्य में एसपी जादूगर, विश्राम, समय, लवकुश, बनवारी, पिंटू, अशोक, नवल एवं सुदामा ने विशेष सहयोग प्रदान किया।