अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर में प्रॉपर्टी की खरीद-बेचान में प्रोफिट का झांसा देकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी कर 65 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया। आदर्श नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।शास्त्रीनगर अजमेर निवासी अरविंद ऑबेराय ने आदर्श नगर थाने में शिकायत दी कि प्रॉपर्टी कारोबारी मुरली भगतानी दीपक चंदवानी के साथ आया और उसे साथ काम करने व मुनाफा कमाने की बात की। उन्होंने बताया कि बड़गांव में आशीष विश्वा व कमल किशोर सैनी ने प्लॉटिंग की है। वहां मौके पर गए तो कमल किशोर सैनी व आशीष विश्वा मिले। जहां प्रॉपर्टी को लेकर बात हुई।
आरोप है कि आशीष विश्वा ने दावा किया कि उसके पास संपत्ति में निवेश के अच्छे सौदे हैं। ऐसे में उन्होंने उसको निवेश के लिए प्रेरित किया। आरोपियों ने कई जगह निवेश का प्रलोभन देकर फर्जी दस्तावेज बनाकर 65 लाख रुपए हड़प लिए। आदर्श नगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
You may also like
Apple AirTag 2 Set for Mid-2024 Launch: Top 3 Revolutionary Features Revealed
Ajmer प्रॉपर्टी में लाभ का लालच देकर ठगी, 65 लाख रुपए हड़पे
Alwar का AQI 250 के पार, गांवों और शहरों में भी यही हाल
संजू सैमसन के छक्के से चोटिल हुई थी फीमेल फैन, फिर क्या हुआ?
19 नवम्बर से 30 नवम्बर तक , इन 2 राशियों के आ रहे है अच्छे दिन