अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर अस्पताल में तम्बाकू उत्पाद के सेवन पर रोक लगाने के लिए मरीजों के परिजन की गेट पर जांच की जा रही है। अगर जेब में गुटखा, बीड़ी-सिगरेट आदि हैं तो डिब्बे में रखवाई जा रही है।जवाहर लाल नेहरू अस्पताल प्रबंधन की ओर से शुरू की गई मुहिम अभी भी जारी है। आपातकालीन इकाई के सामने मुख्य गेट पर सुरक्षा गार्ड की ओर से मंगलवार को भी जेब की जांच करके गुटखा, बीड़ी-सिगरेट पास रखे बॉक्स में रखवाई गई। सुरक्षा गार्ड के अनुसार प्रतिदिन शाम को बॉक्स में जमा सामग्री को हेल्प डेस्क के माध्यम से रखवाया जाता है। अस्पताल प्रबंधन तम्बाकू उत्पाद को नष्ट करने की कार्रवाई समय-समय पर कर रहा है।
यह आया असर : अस्पताल परिसर में गैलरी, वार्डों के आसपास कोने में गुटखे के पीक थूकने में कमी आई है।साफ -सफाई भी नजर आने लगी है। हालांकि अभी भी कुछ स्टाफकर्मी तम्बाकू उत्पाद का उपयोग करते हैं। सुरक्षा गार्ड भी इससे अछूते नहीं है।
You may also like
बॉलीवुड की इन दो एक्ट्रेस पर फिदा था ये पू्र्व भारतीय बल्लेबाज, सालों बाद बीवी के सामने खुला राज!
आग्नेयास्त्र समेत चार बदमाश गिरफ्तार
विजयपुर और बुधनी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की तैयारियां पूरी, शनिवार काे हाेगी गणना
दो दिवसीय दौरे पर कोकराझार पहुंचा अमेरिकी दूतावास का प्रतिनिधिमंडल
सिलीगुड़ी में नए बस स्टैंड का उद्घाटन