Top News
Next Story
NewsPoint

Alwar जमीन विवाद में दो पक्षों में लाठी-डंडों से हमला और फायरिंग, 6 गिरफ्तार

Send Push

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर खैरथल तिजारा जिले के कोटकासिम थाना क्षेत्र के जकोपुर गांव में 3 नवंबर को जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग का मामला सामने आया था। घटना में एक महिला के पैर में गोली लगी थी। वहीं दो महिलाएं और घायल हो गईं थीं। बुधवार को घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें कुछ बदमाश गांव में आते हैं और फायरिंग के साथ हमला कर देते हैं।कोटकासिम थाना अधिकारी नंदलाल सिंह जांगिड़ ने बताया-3 नवंबर को जकोपुर के रहने वाले कुलदीप ने थाने में मामला दर्ज कराया। इस दौरान कुलदीप ने रिपोर्ट में बताया- 3 नवंबर को दोपहर 3 बजे गांव जकोपुर की सरपंच शर्मिला जाट का पति राजपाल उर्फ राजू जाट, भीम सिंह, महावीर सिंह पुत्र कंवर सिंह, राहुल पुत्र राजपाल उर्फ राजू जाट, करवड़ पुत्र भीम सिंह, हरि उर्फ टिल्लू पुत्र महावीर, बसंत कुमार पुत्र रामहेर, राजीव पुत्र मातादीन, साहिल पुत्र धर्मवीर, सचिन पुत्र सुमेर, मोहन सिंह पुत्र हवा सिंह, प्रदीप पुत्र आजाद सिंह जाट, जीतू पुत्र भवानी, हेमचंद पुत्र प्रताप गुर्जर और हैप्पी गुर्जर ने ट्रैक्टर लेकर उनके द्वारा बटाई पर लिए गए खेत में बोई हुई सरसों की फसल को जोत दिया।

इसके बाद घर के सामने आकर बसंत ने ट्रैक्टर रोका और कहा-'तुमने जो खेत बटाई पर ले रखा है, उसको मैं जोत आया हूं, वह खेत मेरा है। अगर तुमने कोई कार्रवाई की तो तुम्हें जान से खत्म कर देंगे। इस दौरान कुलदीप की पत्नी प्रेमलता ने बसंत को समझाने की कोशिश की, मगर वह जान से मारने की धमकी देते हुए राजपाल उर्फ राजू सरपंच के घर चला गया'।इसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन पर सूचना दी। जिस पर 30 मिनट में पुलिस गांव में पहुंची। जिस पर आरोपियों की ओर से आश्वासन दिया गया कि उनके साथ कोई मारपीट नहीं की जाएगी।

हथियारों से लैस बदमाशों ने किया हमला
पुलिस के जाने के आधे घंटे बाद ही शाम 5 बजे राजपाल उर्फ राजू ने 20 से 25 बदमाशों के साथ उनके घर पर हमला कर दिया। इस दौरान भीम सिंह, हरीश और टिल्लू, राहुल और जीतू के हाथों में रिवाल्वर थी और बाकी के हाथ में लाठी और डंडे थे। आरोपी उनके घर की दीवार को कूदकर घर के अंदर आ गए। जिस पर उसके भाई ने मकान के अंदर छिपकर जान बचाई। मगर बदमाशों ने कुलदीप की पत्नी प्रेमलता सहित हेमलता पत्नी अजीत सिंह और मीरा देवी पत्नी विक्रम सिंह, अजीत पुत्र फूल सिंह पर लाठी डंडों से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया।

फायरिंग में महिला के पैर पर लगी गोली
रिपोर्ट में बताया-आरोपियों की फायरिंग में प्रेमलता के दोनों पैरों पर गोलियां लगीं और सिर में गंभीर चोट आईं। ममला देवी,हेमलता के शरीर पर भी काफी गंभीर चोटें आई है। सभी घायलों को अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीसीटीवी में उत्पात मचाते दिखे बदमाश
घटना के कुछ सीसीटीवी भी सामने आया हैं। जिसमें कई बदमाश पिस्टल और लाठी डंडें से लैस होकर आए। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। इस दौरान एक युवक पिस्टल से फायरिंग करता नजर आ रहा है।

6 आरोपियों को हिरासत में लिया
कोटकासिम थाना अधिकारी ने बताया-पीड़ित पक्ष की ओर से 15 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया गया है। जिस पर बदमाशों के नाम के साथ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान करने के बाद करीब 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं। साथ घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now