Top News
Next Story
NewsPoint

Jhalawar अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के लिए आवेदन शुरू, जन आधार करे अपडेट

Send Push

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जिसकी अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2024 निर्धारित की गई है।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव ने बताया कि इच्छुक छात्र ई-मित्र और स्वयं एसएसओ आईडी के माध्यम से जनआधार कार्ड द्वारा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए पात्रता, शर्ते और सामान्य दिशा-निर्देशों का विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए मिनी सचिवालय स्थित विभाग के कमरा नम्बर 138-139 में सम्पर्क कर सकते हैं।

image

प्रमाण-पत्र जनआधार पोर्टल में अपडेट कराएं

प्रदेश में एक मार्च 2024 से दिव्यांगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र भारत सरकार के स्वावलंबन पोर्टल से जारी किए जा रहे हैं। वहीं स्वावलम्बन पोर्टल से जनाधार पोर्टल पर दिव्यांगों के डेटा अपडेट की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव ने बताया कि जिले के ऐसे दिव्यांगों जिनको एक मार्च 2024 से भारत सरकार के स्वावलंबन पोर्टल से दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। वह उनको जनआधार में अपडेट करवाएं। जिससे दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now