जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर परिवहन विभाग ने प्रदेश में 34 नए उपनगरीय मार्ग की अधिसूचना जारी की है। जयपुर ग्रामीण में केकड़ी से जोबनेर तक 149 किमी रूट होगा।इस रूट पर नायकी, धुवालिया, जूनिया, कोटडी, उनियारा खुर्द, सवारिया, हिंडोली, मालपुरा, पचेवर, सेवा, मंगलवाड़ा, खुडियाला, दूद, गिदानी, मोखमपुरा, गाड़ौता, महला, बौराज, आसलपुर होकर बसें चलेंगी। वहीं दूदू जिले में दूदू से सांभर के लिए नया उपनगरीय मार्ग खोला गया है। इस रूट पर बिजोलाव, नरेना, मातेड़ा, नलियासर मोड़ होकर बसें संचालित होगी।
जयपुर में हीरापुर बस टर्मिनल अजमेर रोड से शाहपुरा बस स्टैंड तक बसें चलेंगी। इन बसों का संचालन कमला नेहरू नगर, 200 फीट, श्री धर्म कांटा, सीकर रोड पुलिया, टोल प्लाजा, एचपी पेट्रोल पंप, बलोची, चंदवाजी पुलिया, नवलपुर स्टैंड, मनोहरपुर टोल प्लाजा, घासीपुरा स्टैंड, शाहपुरा कस्बा तिराहा मोड़ और शाहपुरा थाना तक संचालित होगी। इस रूट की दूरी 70 किमी होगी। इसके अलावा एक और आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत एनसीआर क्षेत्र में बीएस-6 श्रेणी के वाहन ही संचालित हो सकेंगे। ये वाहन अधिकतम 10 वर्ष तक संचालित होंगे।
You may also like
सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने परिवार के साथ ठाणे में मतदान किया, एक बजे तक 32.11 फीसदी मतदान
उप्र में दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों पर चुनाव आयोग की कार्रवाई
व्यापार मेले में लाख से बनी चूड़ियां और वस्तुएं बनीं आकर्षण का केन्द्र
चार नशा तस्कर गिरफ्तार, लाखों रुपये की स्मैक व गांजा बरामद
केदारनाथ उपचुनाव : दोपहर 1 बजे तक 34.40 प्रतिशत मतदान