Top News
Next Story
NewsPoint

Jaipur परिवहन विभाग 10 लाख से अधिक वाहनों में नहीं लग पाई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

Send Push
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर परिवहन विभाग की ओर से प्रदेश में 25 लाख से अधिक वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाने की प्रक्रिया पर करीब दो माह पहले उपमुयमंत्री एवं परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने सवाल खड़े किए थे। इसमें मंत्री ने विभाग को सियाम पोर्टल की प्रक्रिया को बंद अपने स्तर प्रकिया शुरू करने के निर्देश दे दिए थे।लेकिन अभी तक विभाग ने इस मामले में चुप्पी नहीं तोड़ी है ना ही परिवहन मंत्री ने इस संबंध में विभाग से कोई अपडेट लिया है। आलम यह है कि ना तो विभाग की ओर से सती की जा रही है ना ही निर्देश दिए जा रहे हैं। मामला पूरी तरह ठंडे बस्ते मेें डाल दिया गया है। ऐसे में प्रदेश की सडक़ों पर अभी भी 10 लाख से अधिक वाहन बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट के दौड़ रहे हैं। विभाग की ओर से इन वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।

उपमुयमंत्री ने परिवहन विभाग को दिए थे ये निर्देश: परिवहन मंत्री ने विभाग की पूरी प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए थे। इस संबंध में उन्होंने विभाग को पत्र लिखा था। मंत्री ने पत्र में कहा था कि सियाम पोर्टल के जरिए एचएसआरपी प्रक्रिया के तहत वाहन मालिकों को कई महीने आगे के स्लॉट बुक कर अधिक राशि की वसूली की जा रही है। इससे आमजन को परेशानी हो रही है। मंत्री ने विभाग स्तर पर अलग प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए थे। उपमुयमंत्री ने 5 दिन के बाद वाहन मालिकों को बुकिंग के पैसे लौटाने के निर्देश भी दिए थे।

आठ माह शोर मचाया, चालान का डर दिखाया

परिवहन विभाग ने दिसंबर 2023 से वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नबर प्लेट लगवाने की प्रक्रिया शुरू की थी। इस साल 10 अगस्त तक आवेदन किए गए। करीब 15 लाख वाहन मालिकों ने नबर प्लेट के लिए 50 करोड़ जमा करा दिए। इसके तहत चार लाख वाहनों में नंबर प्लेट लगाई गई। 25 लाख वाहनों में एचएसआरपी लगनी थी। विभाग ने बिना नंबर प्लेट वाहनों पर दो से पांच हजार रुपए तक चालान करने का भी भय दिखाया। लेकिन अब विभाग की ओर से इस पूरी प्रक्रिया को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now