उपमुयमंत्री ने परिवहन विभाग को दिए थे ये निर्देश: परिवहन मंत्री ने विभाग की पूरी प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए थे। इस संबंध में उन्होंने विभाग को पत्र लिखा था। मंत्री ने पत्र में कहा था कि सियाम पोर्टल के जरिए एचएसआरपी प्रक्रिया के तहत वाहन मालिकों को कई महीने आगे के स्लॉट बुक कर अधिक राशि की वसूली की जा रही है। इससे आमजन को परेशानी हो रही है। मंत्री ने विभाग स्तर पर अलग प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए थे। उपमुयमंत्री ने 5 दिन के बाद वाहन मालिकों को बुकिंग के पैसे लौटाने के निर्देश भी दिए थे।
आठ माह शोर मचाया, चालान का डर दिखाया
परिवहन विभाग ने दिसंबर 2023 से वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नबर प्लेट लगवाने की प्रक्रिया शुरू की थी। इस साल 10 अगस्त तक आवेदन किए गए। करीब 15 लाख वाहन मालिकों ने नबर प्लेट के लिए 50 करोड़ जमा करा दिए। इसके तहत चार लाख वाहनों में नंबर प्लेट लगाई गई। 25 लाख वाहनों में एचएसआरपी लगनी थी। विभाग ने बिना नंबर प्लेट वाहनों पर दो से पांच हजार रुपए तक चालान करने का भी भय दिखाया। लेकिन अब विभाग की ओर से इस पूरी प्रक्रिया को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
You may also like
5 ELSS MF ने 3 साल में एकमुश्त निवेश को 1.65 गुना से ज्यादा किया, मोतीलाल ओसवाल ELSS टैक्स सेवर फंड टॉप पर
इस भूतिया गांव में रात में जाना है मना, वीडियो में जानें इससे जुड़े कुछ भूतिया बातें
जिंदा भ्रूण को मृत बताकर प्री-मैच्योर डिलीवरी की, एसएमएस मेडिकल कॉलेज और जनाना अस्पताल पर 5.20 लाख रुपये का हर्जाना
आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के दोषी को 10 वर्ष का कारावास
प्रमुख सचिव ने महाकुम्भ कार्यों के प्रगति की समीक्षा कर दिये निर्देश