दौसा न्यूज़ डेस्क, बांदीकुई के पास बसवा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली राजकीय प्राथमिक स्कूल उरवाड़ी मंगलवार को सुबह 11:30 बजे बंद रही। ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला लटका देखा तो इसकी सूचना सीबीईईओ को दी। बाद में एक शिक्षक ने स्कूल पहुंचकर ताला खोला तब जाकर बच्चों की पढ़ाई शुरू हुई।
ग्रामीणों ने बताया-राजकीय प्राथमिक स्कूल उरवाड़ी में दो शिक्षक कार्यरत हैं। मगर मंगलवार को एक शिक्षक बीएलओ कार्य के लिए चला गया। वही दूसरे शिक्षक को पीईईओ ने दूसरी स्कूल में टीचर नहीं आने पर वहां भेज दिया। इससे स्कूल में दोनो ही शिक्षक नहीं आए। जबकि नियम था कि स्कूल में एक टीचर का होना अनिवार्य है। सुबह स्कूल में बच्चे भी पहुंच गए। लेकिन टीचरों के नहीं आने पर बच्चे स्कूल प्रवेशद्वार के बाहर खड़े हो गए। ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला लटका देखा तो इसकी सूचना मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बसवा अशोक शर्मा को दी। जिस पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने सूचना देकर बीएलओ डूयूटी पर गए शिक्षक को स्कूल में आने के निर्देश दिए। शिक्षक ने स्कल आकर ताला खोला और बच्चों की पढ़ाई शुरू करवाई। बाद में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भी स्कूल पहुंच गए।
ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक शर्मा ने बताया-जब स्कूल में एक टीचर नहीं था तो दूसरे को दूसरी स्कूल में भेजना गलत है। यदि पीईईओ ने दूसरे टीचर को कही भेज दिया तो इसके स्थान पर एक टीचर स्कूल में लगाना चाहिए था। इस मामले में पीईईओ को नोटिस जारी किया जाएगा।
You may also like
कनाडा आने वाले भारतीयों की एयरपोर्ट पर करें विशेष चेकिंग, ट्रूडो सरकार के फैसले से दोनों देशों के बीच बढ़ेगी दूरियां
थाईलैंड के फुकेत में तीन दिन से फंसे एयर इंडिया के यात्री, कंपनी ने कहा- खाना-पीना, रहना सब मुहैया कराया
20 नवंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
वीडियो: भूस्खलन के बाद पहाड़ से नीचे आया अरबों का खजाना, लूटने के लिए उमड़ी भीड़
शख्स को फ्लाइट में लड़की के बगल में मिली थी सीट, फिर कंबल ओढ़कर करने लगा कुछ ऐसी हरकतें कि सीधा पहुंच गया…….