अजमेर न्यूज़ डेस्क, यूपी और बिहार के 5 युवकों को होटल के कमरे में बंधक बनाकर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने और उनके परिजनों से 5-5 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में अजमेर के क्रिश्चियनगंज और गेगल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पीड़ितों का कहना है कि मिल्कीपुर (अयोध्या) निवासी अखिलेश यादव उन्हें नौकरी का झांसा देकर अजमेर लाया था। यहां होटल शिवम पैलेस के 2 कमरों में बंधक बनाकर रखा। अखिलेश ने उन्हें धर्मेश्वर गौड़ और उसके साथियों के हवाले कर दिया और फरार हो गया।
दरअसल, अखिलेश और धर्मेश्वर गौड़ के बीच लाखों रुपए के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। गौड़ और उसके साथियों ने अखिलेश से वसूली जाने वाली रकम के एवज में पांचों युवकों को बंधक बनाकर मारपीट की और उनके परिजनों से 5-5 लाख रुपए की फिरौती मांगी। एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार बक्सर बिहार निवासी वीरेंद्र कुमार ओझा ने रिपोर्ट में बताया है कि अयोध्या निवासी अखिलेश यादव अपने दोस्तों अभिषेक, यशवंत, सोमेंद्र और सिद्धार्थ को नौकरी का झांसा देकर अजमेर लाया था। 6 नवंबर को अखिलेश ने पांचों को होटल शिवम पैलेस में ठहराया। इसके बाद अखिलेश गायब हो गया। धर्मेश्वर गौड़ और उसके सात-आठ साथियों ने उन्हें होटल के कमरों में बंधक बना लिया। आरोपी उनके साथ मारपीट करते रहे और उनके मोबाइल फोन से कॉल करके अखिलेश यादव से संपर्क करने का प्रयास करते रहे। अगले दिन धर्मेश्वर और उसके साथी उन्हें जबरन कार में बैठाकर गांव ले गए। वहां भी सुनसान जगह पर बंधक बनाकर मारपीट की। गांव से वापस होटल के कमरे में लाकर बंद कर दिया।
You may also like
अमीषा पटेल: ये करोड़पति बिजनेसमैन है अमीषा पटेल का लाडला.. नेटवर्क जानकर हिल जाएगा दिमाग
बेडरूम में भाभी संग रंगरेलिया मना रहा था दरोगा पति,तभी पिछे से आ पाहुंची इंस्पेक्टर पत्नी, फिर…..
हरे राम हरे राम…भजन गाने वाली तुलसी गबार्ड को डोनाल्ड ट्रंप ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, पाकिस्तान-चीन के उड़ जाएंगे होश
एसडीएम थप्पड़ कांड: निर्दलीय प्रत्याशी ने एसडीएम को मारा थप्पड़, टोंक में भारी बवाल, 100 गाड़ियां फूंकी, 15 पुलिसकर्मी घायल
भारत ने रचा एक और इतिहास, एक कैलेंडर ईयर में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी