Top News
Next Story
NewsPoint

Jaipur सनबर्न कैम्पस डीजे नाइट में विद्यार्थियों ने किया नृत्य

Send Push

जयपुर न्यूज़ डेस्क, सन-बर्न कैंपस म्यूजिक फेस्टिवल में इंटनेशनल डीजे कैंडिस रेडिंग और मास्क बॉक्स के हिट सॉंग्स और शानदार बीट्स पर लगभग 5 घंटे तक चले परर्फोमेंस पर स्टूडेंट्स ने जमकर डांस करते हुए इंजॉय किया। कार्यक्रम की शुरूआत में कॉमेडियन अक्षय श्रीवास्तव ने भी अपना एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए स्टूडेंट्स को खूब हंसाया। डीजे कैंडिस ने अपने दिलकश अंदाज में एंट्री की तो स्टूडेंट्स का जोश सातवें आसमान पर चढ़ गया। कैंडिस ने एक के बाद एक शानदार परफॉर्मेंस दी और रिमिक्स, हिपहॉप, बॉलीवुड, ईडीएम पर छात्र जमकर झूमे।


इंटनेशनल डीजे की परर्फोमेंस में एमिटी यूथ ने ओपन थियेटर में दिल खोलकर डांस कर समा बांध दिया। फिल्मी गानों की धुन पर डीजे नाइट में फ्रेशर्स से लेकर सीनियर्स ने खूब धमाल मचाया। कार्यक्रम के दौरान एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट्स ने फैशन शो में बढ़-चढ़ कर भाग लेते हुए प्रोफेशनल तरीके से अपनी परर्फोमेंस दी।


सनबर्न फेस्टिवल ने युवाओं में एक अलग जोश, ऊर्जा का संचार देखने को मिला। एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर में युवाओं ने धमाकेदार बीट्स के साथ पहाड़ो के बीच स्थित यूनिवर्सिटी के प्राकृतिक सौंदर्य को एंजॉय किया। युवाओं ने परर्फोमेंस के साथ-साथ लाइट शो, इंटरेक्टिव एक्सीपीरियंस और लजीज फूड का मजा भी लिया। सनबर्न कैंपस म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान 2000 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान के प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ.) अमित जैन भी कार्यक्रम के दौरान माजूद रहे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now