भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर के ग्रांड बरसो रिसोर्ट में आज राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परिवहन आयुक्त और जिला प्रभारी शुचि त्यागी, संभागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता, कलेक्टर अमित यादव सहित कई उद्योगपति मौजूद रहे। कार्यक्रम में 1446 करोड़ रुपये से ज्यादा के MOU किए गए।
मुख्य अतिथि परिवहन आयुक्त और जिला प्रभारी सचिव शुचि त्यागी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भरतपुर गौरवशाली इतिहास, संस्कृति, प्राकृतिक संसाधन, धार्मिक और पर्यटन महत्व के स्थल तथा यातायात, मानव संसाधन की उपलब्धता से औद्योगिक विकास की विपुल संभावनाओं को समेटे हुए हैं।
यहां राष्ट्रीय और राज्य की राजधानी की पास है। धार्मिक, प्राकृतिक पर्यटन स्थलों के कारण साल भर पर्यटक आते हैं।औद्योगिक विकास के लिए आवश्यक कृषि उत्पाद, बिजली-पानी की उपलब्धता और मानव संसाधन पर्याप्त मात्रा में हैं।
You may also like
विद्यार्थियों में लयबद्ध संगीत के साथ अनुशासन और टीम भावना विकसित करती है बैण्ड गतिविधियां : शिल्पा गुप्ता
राज्यपाल बागडे ने जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से रामकथा सुनी
होली, दिवाली हर्षोल्लास से मनाई जाएगी तो ईद और क्रिसमस में भी विघ्न पैदा नहीं होगा : योगी
श्री अन्न उत्पादन के लिए आगे आएं किसान :विधायक
हिसार : थाना में आने वाली हर शिकायत पर तुरंत करें कार्रवाई : हेमेन्द्र मीणा