जयपुर न्यूज़ डेस्क , जयपुर खंडेलवाल वैश्य समाज की ओर से खंडेलवाल वैश्य धाम (खंडेला-धाम) जागरण भारत यात्रा सोमवार से शुरू हुई। 'खंडेला-धाम जागरण भारत रथ यात्राट जयपुर के गोविंद देवजी मंदिर से शुरू होकर मोती डूंगरी गणेश मंदिर से दर्शन करने के बाद सोढाला डीसीएम होते हुए किशनगढ़ पहुंची। किशनगढ़ में पड़ाव के बाद यह यात्रा अजमेर, ब्यावर होते हुए जोधपुर पहुंची।
खंडेलवाल समाजबंधु, खंडेला-धाम के रथ से पूरे भारत वर्ष को कवर करेंगे। यह यात्रा 7 हजार किमी की होगी। अध्यक्ष आरसी गुप्ता ने बताया कि साल 2025 में पाटोत्सव समारोह के दिन यात्रा का समापन होगा।बता दें कि यात्रा रथ में विराजमान समाज के 72 गौत्रों की सभी 37 कुलदेवी माताओं ,भगवान गणेश, शिव, हनुमान, कालभैरव, गंगा माता, सरस्वती माता, समाज के संत सुंदरदास और बलरामदास महाराज की नित्य, दोनों समय,जहां पर भी होंगे, सभी की आरती की गई और भोग लगाया गया।
You may also like
Banswara छाजा में बाइक सवार ने वृद्ध महिला को मारी टक्कर , मौत
अब बड़े शहरों के साथ कस्बों और ग्रामीण इलाकों में भी मिलेगी डायलिसिस की सुविधा, मरीजों को राहत
Dausa बांदीकुई के कोलाना गांव के खेतों में लगी आग
Bharatpur बिहारी जी मं दिर में अन्नकूट प्रसादी की तैयारियां शुरू
सिंगर दिलजीत के Jaipur कॉन्सर्ट में 50 से ज्यादा लोगों के मोबाइल चोरी, सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई गुहार