अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर विकास प्राधिकरण ने जवाहर रंगमंच की बुकिंग बंद कर दी है। पूर्व में की गई एडवांस की 3 बुकिंग को भी कैंसिल किया जा रहा है। इनकी रिफंड राशि भी लौटाई गई है। इनमें एक बुकिंग अजमेर डेयरी के कार्यक्रम की भी थी।प्राधिकरण अगले सप्ताह से जवाहर रंगमंच का रिनोवेशन शुरू करेगा। इसके लिए फर्म को 4.93 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर जारी किया जा चुका है। रंगमंच वर्तमान में खस्ताहाल हो चुका है। इसका कूलिंग सिस्टम खराब पड़ा है। फर्श कई जगह से क्षतिग्रस्त है। कुर्सियां भी टूटी हुई हैं। रिनोवेशन के बाद जवाहर रंगमंच को पूरी तरह एयरकंडीशंड होगा। साउंड सिस्टम बदला जाएगा।रंगमंच के स्टेज की लाइटें व पर्दे बदले जाएंगे। हॉल की चेयर, साउंड और वीडियो सिस्टम, परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इलेक्ट्रिक व जनरेटर रूम बनेगा। भू-तल व प्रथम तल पर टॉयलेट्स का रिनोवेशन होगा।खिड़की और दरवाजों की मरम्मत की जाएगी। भू-तल व प्रथम तल पर फॉल्स सीलिंग लगाई जाएगी। कैफेटेरिया की सुविधा भी मिलेगी। पानी की सप्लाई की व्यवस्था भी सुधारी जाएगी। जवाहर रंगमंच के मेंटेनेंस भी ठेका फर्म के जिम्मे ही होगा। जवाहर रंगमंच का टेंडर तीसरी बार जारी हुआ है।
1994 में हुआ निर्माण, 762 लोगों के बैठने की क्षमता
जवाहर रंगमंच को वर्ष 1994 में पीडब्लूडी ने बनाया था। यह शहर का सबसे बड़ा सभागार है। इसमें 762 लोगों के बैठने की क्षमता है। 660 हॉल तथा 102 लोग बालकनी में बैठ सकते हैं। निजी कार्यक्रम, जादूगर के शो, रामलीला तथा सरकारी कार्यक्रम आदि इसी में होते हैं। वर्ष 2018 में 50 लाख रुपए से इसका रिनोवेशन करवाया गया था। अब फिर से इसके रिनोवेशन पर 4.93 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
आयोजन के लिए तलाशना होगा नया ठिकाना
शहरवासियों को जवाहर रंगमंच के रिनोवेशन के दौरान बड़े आयोजनों के लिए दूसरे ठिकाने तलाशने होंगे। जवाहर रंगमंच के अलावा शहर में सूचना केन्द्र ओपन एयर थिएटर, सूचना केन्द्र सभागार, रीट सभागार तथा जेएलएन मेडिकल कॉलेज में सभागार हैं। हालांकि इनकी क्षमता 200 लोगों की ही है।
You may also like
ऑफिस हो या पार्टी, इन Ladies Chikankari Suit में हर जगह रहेगा आपका जलवा, डिस्काउंट भी भर-भरकर मिलेगा
J&K: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
शारदा सिन्हा का जाना, बिहार के लिए बहुत बड़ी क्षति : लालू प्रसाद यादव
पोंटिंग ने की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के विजेता, टॉप स्कोरर और सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज पर भविष्यवाणी
बाइक सवारों ने ड्राइवर को लहूलुहान किया, दरोगा ने एंबुलेंस चलाकर बचाई गर्भवती की जान