भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, जिला यूनेस्को एसोसिएशन ने दीपावली के अवसर पर स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली के सानिध्य में नए अंदाज में दीपावली मनाई। यूनेस्को सदस्यों ने झुग्गी झोपड़ियों के ज़रुरतमंद महिलाओं व बच्चों के साथ दीपावली मनाई। प्रदेश संयोजक माली ने कहा कि आज भी कच्ची बस्तियों में मौलिक सुविधाएं उनके परिवार को नहीं मिल पा रही है।
नई पहल करते हुए प्रत्येक परिवार को एक पैकेट मिठाई व पटाखों के साथ ही अन्य सामग्री 100 परिवारों को उपहार स्वरूप दी। कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन मानसिंहका का विशेष सहयोग रहा।सदस्यों ने शहर के नेहरू विहार, कुवाड़ा व ईरास सहित कई बस्तियों में बच्चों संग दीपावली मनाई। इस अवसर पर जिला यूनेस्को एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जैन, सचिव जगदीश चन्द्र मून्दड़ा, पूर्व अध्यक्ष देवकिशन आचार्य, हरनारायण माली, मधु लोढा, विशाल विजयवर्गीय, चिरंजीलाल टांक व रामचन्द्र मून्दड़ा उपस्थित थे।
You may also like
माता पिता से बिल्कुल अलग ही दिखती थी बेटी, मजाक-मजाक में करवा लिया DNA टेस्ट, रिजल्ट देख कर उड़ गए होश…
W,W,W: मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर वनडे में बनाया अनोखा शतक, तोड़ डाला ब्रेट ली का महारिकॉर्ड
Singham Again: तीन दिन में ही 100 करोड़ के पार पहुंचा सिंघम अगेन का कलेक्शन, बनी अजय के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म
हाई स्टैण्डर्ड टूल मशीन ने पकड़ी लाखों की नकली सिगरेट
कार की फटी सीएनजी किट चार लोग झूलसे, अस्पताल में भर्ती