Top News
Next Story
NewsPoint

Bhilwara यूनेस्को ने 100 परिवारों के बच्चों के साथ दिवाली मनाई

Send Push

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, जिला यूनेस्को एसोसिएशन ने दीपावली के अवसर पर स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली के सानिध्य में नए अंदाज में दीपावली मनाई। यूनेस्को सदस्यों ने झुग्गी झोपड़ियों के ज़रुरतमंद महिलाओं व बच्चों के साथ दीपावली मनाई। प्रदेश संयोजक माली ने कहा कि आज भी कच्ची बस्तियों में मौलिक सुविधाएं उनके परिवार को नहीं मिल पा रही है।

नई पहल करते हुए प्रत्येक परिवार को एक पैकेट मिठाई व पटाखों के साथ ही अन्य सामग्री 100 परिवारों को उपहार स्वरूप दी। कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन मानसिंहका का विशेष सहयोग रहा।सदस्यों ने शहर के नेहरू विहार, कुवाड़ा व ईरास सहित कई बस्तियों में बच्चों संग दीपावली मनाई। इस अवसर पर जिला यूनेस्को एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जैन, सचिव जगदीश चन्द्र मून्दड़ा, पूर्व अध्यक्ष देवकिशन आचार्य, हरनारायण माली, मधु लोढा, विशाल विजयवर्गीय, चिरंजीलाल टांक व रामचन्द्र मून्दड़ा उपस्थित थे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now