राजसमंद न्यूज़ डेस्क, वन विभाग इस बार पिछले साल के मुकाबले करीब दो लाख पौधे अधिक तैयार करेगा। वन विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि इसमें 7.50 लाख पौधे 12 माह के एवं शेष पौधे छह माह के होंगे। इस बार नाबार्ड योजना के तहत दो लाख पौधे और तैयार किए जा रहे हैं।सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक और सजग है। इसके चलते इस वर्ष अभियान चलाकर रेकार्ड पौधरोपण करवाया गया है। पौधों की जीओ टेङ्क्षगग तक करवाई गई है। इसके साथ ही पौधरोपण के लिए प्रत्येक विभाग को टारगेट दिया गया था। स्थिति यह हो गई अंत में पौधा मिलना ही मुश्किल हो गए थे। इसके चलते इस वर्ष पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष दो लाख पौधे अधिक तैयार करवाए जा रहे हैं। इससे जिले में अधिकाधिक पौधरोपण हो सकेगा। नर्सरियों में पौधै तैयार करने के लिए थैलियां भरने का कार्य किया जा रहा है। इसके पश्चात इसमें बीज लगाए जाएंगे।
इन योजनाओं में हो रहे तैयार
वन विभाग के अनुसार राज्य निधि के तहत 10 हजार, टीओएफआर योजना के तहत 12 माह के पौधे तैयार कर बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके तहत 7.50 लाख पौधे तैयार किए गए हैं। इसी प्रकार आरएफबीपी और नाबार्ड के तहत 3.10 लाख पौधे तैयार किए जा रहे हैं। इसके तहत अब तक 8.60 लाख पौधे तैयार है। शेष पौधों को तैयार करने का कार्य जारी है।
बारिश के दौरान होता वितरण और पौधरोपण
वन विभाग की ओर तैयार कराए जा रहे पौधों का वितरण अगले वर्ष जुलाई 2025 में वितरण किए जाएंगे। बारिश के मौसम में वन विभाग के नियमानुसार पौधों की बिक्री की जाती है। सामाजिक संस्थाएं, सरकारी विभाग, वन विभाग और आमजन पौध रोपण करते हैं। पिछले कुछ वर्षो से पौधरोपण के कार्य में तेजी आई है।
You may also like
Bikaner डूंगर कॉलेज के विद्यार्थी अब हाईटेक वाचनालय में करेंगे पढ़ाई
MG Windsor EV: MG मोटर की नई इलेक्ट्रिक कार जो बाजार में बना रही है इतिहास, दमदार फीचर्स और बेहतरीन रेंज के साथ
Border-Gavaskar Trophy: पहला मैच शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, ये दो स्टार क्रिकेटर नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट!
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी : क्या टीम इंडिया लगा पाएगी जीत की हैट्रिक? पर्थ टेस्ट पर निर्भर सीरीज का नतीजा!
Fact Check: क्या धोनी के सम्मान में RBI जारी करेगा 7 रुपए का सिक्का, जानें वायरल मैसेज में कितनी है सच्चाई?