भरतपुर न्यूज़ डेस्क, फसल में पानी लगाने गए एक युवक की खेत में करंट लगने से मौत हो गई। शव रातभर खेत में ही पड़ा रहा। सुबह जब परिजन खेत पर पहुंचे तो घटना का पता चला। मामला भरतपुर के घनौली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार घनौली थाना क्षेत्र के गांव सेतपुरा निवासी शिशुपाल (28) पुत्र सुमेरा मंगलवार रात फसल में पानी लगाने के लिए खेत पर गया था। रात को जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन सुबह उसे तलाशने के लिए खेत पर गए। वहां उसका शव पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि करंट लगने से शिशुपाल की मौत हो गई।
शिशुपाल के पिता सुमेरा ने बताया- शिशुपाल मंगलवार रात 9 बजे खाना खाकर फसल में पानी लगाने के लिए खेत पर गया था। सभी लोग सो गए। शिशुपाल खेत से वापस घर आया या नहीं, किसी को पता नहीं चला। सुबह 4 बजे बिजली चली गई तो परिजन जागे। उन्होंने शिशुपाल की तलाश की तो वह घर पर नहीं था। तभी सभी लोग शिशुपाल को देखने खेत पर पहुंचे। शिशुपाल खेत में बिजली के खंभे के पास पड़ा था। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
उन्होंने कहा- हमारे खेत में बिजली का खंभा है। उसमें अर्थिंग होने के कारण शिशुपाल को करंट लग गया।
You may also like
बुमराह के अनोखे एक्शन से कैसे निपटा जाए दिमाग़ में यही चल रहा है : ख्वाजा
कांग्रेस पार्षद सबीला बेगम ने पार्टी से दिया इस्तीफा, मेयर चुनाव में 'आप' उम्मीदवार का करेंगी समर्थन
भारत को मजबूरी में 'पाकिस्तान' से खरीदना पड़ता है ये 10 सामान, देश के हर घर में होता है उसका इस्तेमाल
जब आईपीएल मैच में बना दूसरा बसे बड़ा स्कोर...सबसे अधिक बाउंड्री, इतने रिकॉर्ड कि गिनते-गिनते थक जाएंगे
साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने इस वजह से की अपने बोर्ड की जमकर आलोचना