सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, गंगापुर सिटी जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दीपावली के पांच दिवसीय महापर्व के अंतिम दिन रविवार को भाई दूज का पर्व मनाया गया। इस मौके पर जिलेभर में बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी और भाई की लम्बी उम्र की कामना की। इसके बाद भाइयों ने बहनों को उपहार स्वरूप रुपए, कपड़े और अन्य सामान दिया।
भाई दूज के पर्व पर महिलाओं ने सामूहिक रूप से भाईदूज मनाकर कहानी सुनी। मोहल्ले की बुजुर्ग महिलाओं ने भाईदूज की कहानी सुनाई। इसके बाद बहनों ने घर जाकर भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु की कामना की और भाईदूज का पर्व मनाया। वहीं बदले में भाइयों ने भी बहनों को उपहार भेंट किए। इसके साथ ही जिलेभर में दीपावली के पांच दिवसीय महापर्व का भी समापन हो गया। दीपोत्सव के अंतिम दिन भी बाजारों में भीड़ रही और लोगों ने अपनी जरूरत की चीजों की खरीददारी की।
You may also like
संसद सदस्यों ने देशबंधु चित्तरंजन दास को श्रद्धासुमन अर्पित किए
वैभवशाली परंपरा को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए संताें का सत्यापन कराए सरकार, अमर्यादित संतों काे किया जाए बहिष्कृत : आनंद स्वरुप
भारत ने 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए औपचारिक रूप से आशय पत्र भेजा: सूत्र
शिवराज सिंह चौहान जो वादे करते हैं उसमें सच्चाई सिर्फ 1 फीसदी: जीतू पटवारी
Alwar भूगोर में श्मशान घाट के बगल में 10 बीघा जमीन का कच्चा रास्ता जेसीबी से हटाया गया