बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी महोत्सव के तहत मंगलवार रात को बूंदी, लाखेरी व केशोरारपाटन में कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रसिद्ध गजल गायक रूपकुमार राठौड़ व सोनाली राठौड़ ने अपने गीतों व गजलों से लोगो को भाव विभोर कर दिया। लाखेरी में कई राज्यों से आए कलाकारों ने अपनी संस्कृति की झलक दिखाते हुए मनमोहक प्रस्तुति दी।बूंदी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मनाए जा रहे बूंदी महोत्सव के दौरान बूंदी, लाखेरी ,इंदरगढ ओर केशोरारपाटन मे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम है। बीती रात बूंदी में मशहूर गजल गायक रूपकमार राठौड़ ने अपनी गायकी की शुरुआत वीर जारा फिल्म के तेरे लिए गाने से की। इसके बाद ऐसा तो कोई जिंदगी से वादा नहीं था, यारा सीली सीली, लग जा गले, मौला मेरे मौला, वह तोहमत उठाने को जी चाहता है, मुझे इश्क की आग में जलने दो, दिल को तुम सा प्यार हुआ, शीशा हो या दिल टूट जाता है, सलाम आया, ये रातें ये मौसम ये रंगीन नजारा, जिंदगी मौत ना बन जाए संभालो यारो, जाते हुए लम्हों जरा ठहरो जरा ठहरो,लागा चुनरी में दाग, तुझ में रब दिखता है गीत और गजलों से रूपकुमार ने समां बांध दिया। रूपकुमार राठौड़ ने संदेशे आते हैं, दिल क्या चीज है बस एक बार मेरा कंहा, बरसात के मौसम में, तुझ में रब दिखता है जैसे गानों को लोगों ने खूब पसंद किया।
कार्यक्रम के अंत में बूंदी गढ़ पैलेस की तस्वीर स्मृति चिन्ह के रूप में गायक रूपकुमार राठौड़ और सोनाली राठौड़ को जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजय शुक्ला, जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने भेंट की। कार्यक्रम का संचालन ऋचा पानेरी, संजय व्यास ने किया।इस दौरान एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा , उपखंड अधिकारी एचडी सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, महिला शैल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसवीर मीना,पर्यटन विभाग कोटा उपनिदेशक विकास पांड्या, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेमशंकर सैनी, नुपुर मालव, निर्मल मालव,नगर परिषद आयुक्त संतलाल मक्कड, पुरुषोत्तम पारीक सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में मौजूद रहे।
जिले के आला अधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम में जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजय शुक्ला, कलेक्टर अक्षय गोदारा, जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, के पाटान विधायक सीएल प्रेमी, जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा, न्यायाधीश एमएसीटी नम्बर 1 अर्चना मिश्रा, न्यायाधीश एमएसीटी नम्बर 2 नीरजा दाधीच, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय सुमन गुप्ता, विशेष न्यायाधीश पोक्सो मामले संख्या एक सलीम बदर, विशेष न्यायाधीश पोक्सो संख्या 2 मामले बाल कृष्ण मिश्रा,अतिरिक्त जिला कलेक्टर मौजूद रहे।
लाखेरी में बिखरे अलग-अलग राज्यों की संस्कृति के रंग
बूंदी महोत्सव के दौरान लाखेरी कस्बे की सीनियर स्कूल के रंगमंच पर हरियाणा, गुजरात मध्य प्रदेश सहित राजस्थान के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। कालबेलिया नृत्य सहित हरियाणवी गीतों पर दर्शक खूब रोमांचित हुए। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी रंगारंग प्रस्तुति दी। इससे पहले मंगलवार को दिनभर कस्बे में उत्सव के दौरान कार्यक्रम हुए।
You may also like
देवभूमि उत्तराखंड को अब खेल भूमि उत्तराखंड के नाम से भी जाना जाय : रेखा आर्या
एग्जिट पोलः महाराष्ट्र और झारखंड में भाजपा के नेतृत्व में सरकारें बनने का अनुमान
पूर्व सरपंच हत्याकांड में आरोपियों को मिली जमानत सुप्रीम कोर्ट ने की रद्द
बार एसोसिएशन को लेकर 5804 शपथ पत्र पेश
भर्तियों के मुद्दों के निस्तारण के लिए क्यों न अलग से बने शिकायत निवारण प्रकोष्ठ-हाईकोर्ट