सीकर न्यूज़ डेस्क, आयुर्वेद कॉलेज में सोमवार को पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने 15 दिन तक चलने वाले इंडक्शन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मीडिया प्रभारी एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. महेश इन्द्रा ने बताया कि भारतीय चिकित्सा परिषद राष्ट्रीय आयोग के अनुसार बीएएमएस प्रथम वर्ष में प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन कार्यक्रम शुरू किया गया है।
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सुमेधानंद ने भगवान धन्वंतरि व मां सरस्वती की पूजा कर शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. योगेश मिश्रा, सहायक निदेशक डॉ. राजेश ऋषिका, राजकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय सीकर के कार्यवाहक प्राचार्य शेखर सैनी एवं अध्यक्ष कॉलेज प्राचार्य डॉ. सत्यनारायण रहे। कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। कॉलेज संकाय सदस्य डॉ. महेन्द्र सौरठा, डॉ. सतीश सोनी, डॉ. नंदकिशोर चेजारा, डॉ.. अविनाश बबेरवाल, डॉ. पूनम तेतरवाल, डॉ. शारदा, डॉ. मिनाक्षी, डॉ. राजेन्द्र सिंह, डॉ. रूपेन्द्र सिंह भाटी, डॉ. सपना खत्री, डॉ. श्रीधर पारीक, डॉ. रणधीर कौशल, डॉ. अमिता कुमारी, शिवानंद शर्मा और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
You may also like
Jharkhand Election: पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान आज, एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच कांटे की टक्कर, चंपई समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
धोखेबाज छगन भुजबल को हराओ- येवला में लोगों से माफी मांगते हुए भावुक दिखे शरद पवार
मप्रः 68वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता 16 नवम्बर से 20 नवम्बर तक गाडरवारा में
मंडलाः माहिष्मती घाट पर पंचचौकी महाआरती का भव्य शुभारंभ
Sikar आयुर्वेद कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम शुरू