एसएमएस में वेटिंग बढ़ी
जिला अस्पतालों से मरीजों और उनके परिजनों को एसएमएस तक आना पड़ रहा है। पहले जहां मरीजों को एक-दो दिन डायलिसिस के लिए इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब छह-सात दिन की वेटिंग है। उधर, निजी अस्पतालों में एक बार डायलिसिस करने के 4500 रुपए तक लेते हैं। एक मरीज को हर सप्ताह 3 डायलिसिस की जरूरत होती है। ऐसे में एक ही मरीज को सप्ताह के 12500 खर्च करने पड़ते हैं।
2 हजार मरीजों को रोज डायलिसिस की जरूरत
प्रदेश के जिला स्तर पर डायलिसिस की सुविधा हो, इसके लिए सरकार ने 353 मशीनों की खरीद की। धीरे-धीरे जयपुर सहित प्रदेश भर के जिला अस्पतालों तक ये मशीनें पहुंचाई गईं, ताकि उन्हें काम में लिया जाए और मरीजों को राहत दी जा सके। 15 नवम्बर को ऑर्डर दिया गया और सभी जिलों में यह लगनी थी।जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, बस्सी, सांगानेर, चाकसू सहित अन्य कई जगह इंस्टाल तो हुई, लेकिन काम नहीं आ सकीं। प्रदेश में हर दिन दो हजार से अधिक मरीजों का डायलिसिस होता है। अकेले एसएमएस में रोज 40 से अधिक मरीज डायलिसिस के लिए पहुंचते हैं। इनमें जयपुर के अलावा दौसा, अलवर, अजमेर, कोटा सहित आसपास के जिलों से लोग आते हैं।
एक साल का वारंटी पीरियड तो खत्म हो चुका, अब दो साल बचे
डायलिसिस मशीनों का 3 साल का वारंटी पीरियड है, लेकिन एक साल तो ये खुली ही नहीं हैं। हालांकि इसमें भी खेल किया गया है और आरओ का दो साल का और मशीन का तीन साल का वारंटी पीरियड है, यानि कि जैसे ही आरओ खराब होता है तो कंपनी उसे सही करने का पैसा लेगी। मालूम हो कि डायलिसिस मशीनों में आरओ का ही मुख्य रोल होता है।
चिकित्सा मंत्री बोले थे जांच कराएंगे
29 जनवरी को विधानसभा में रालोपा विधायक हनुमान बेनीवाल ने महंगी दर पर मशीन खरीदने का मुद्दा उठाया तो चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा- जांच कराएंगे, जरूरत पड़ी तो एसीबी से ही कराएंगे। 23 जुलाई को विधायक कालीचरण सराफ ने आरोप लगाया कि अधिकारी जो जवाब देते हैं, आप पढ़ देते हैं। मामले पर लीपापोती की जा रही है। फिर खींवसर बोले थे- हम मामले की ऑडिट करेंगे, जांच करेंगे।
"आरएमएससीएल इक्युपमेंट सप्लाई करता है। मशीनों को शुरू करने के लिए स्थानीय स्तर पर चिकित्सा विभाग के अधिकारी जिम्मेदार हैं। हालांकि हमनें सभी को कहा है कि मशीनाें को शुरू किया जाए।"
You may also like
Jodhpur भगवान चित्रगुप्त शोभा यात्रा में सजाई गईं 21 झांकियां, हुई पूजा
जम्मू-कश्मीर विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू
Udaipur लड़कियां दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, 3 आरोपी गिरफ्तार
Bhojpuri Song for Chhath Puja – Nirahua & Amrapali's 'Pahile Pahile Baani Kaile Chhathi Maiya' Trends on YouTube
लाडली बहनों की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध हूं-: राजन नाईक