जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर चौपासनी कायस्थ विकास समाज संस्थान की ओर से भगवान चित्रगुप्त की जयंती पर रविवार को चौहाबो के विभिन्न सेक्टरों में शोभायात्रा निकाली गई।अध्यक्ष देवेंद्र माथुर व सचिव जगदीशलाल माथुर ने बताया कि मुख्य अतिथि कायस्थ कुलगुरु प्रकाशानंद महाराज के सान्निध्य में निकली शोभायात्रा में पार्षद दीपक माथुर, सुमन सैन, गिरधारीसिंह राठौड़, विस प्रत्याशी शहजाद खान, पूर्व पार्षद सीमा माथुर, पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता अनिल जोशी बतौर अतिथि शामिल हुए। कायस्थ जनरल सभा के अध्यक्ष नरेश माथुर व कन्हैयालाल माथुर सहित समाज के सैकड़ों लोगों ने भगवान चित्रगुप्त की आरती कर कलम-दवात की पूजा की, जिसे बाद में प्रसादी के रूप में वितरित किया गया।
संयोजक विकास माथुर व उप संयोजक मनीष जीवी ने बताया कि सुबह 6 बजे से ही झांकियां बननी शुरू हो गई। सुबह 9.30 बजे 1500 कलम-दवात की पूजा की। शोभायात्रा चौहाबो स्थित कायस्थ सामुदायिक भवन से सेटेलाइट अस्पताल, 9 सेक्टर मार्केट, प्रथम पुलिया व 11, 19, 18 सेक्टरों से होते हुए वापस कायस्थ सामुदायिक भवन में विसर्जित हुई। दोपहर में महाप्रसादी हुई और शोभायात्रा में सेवाएं देने वालों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।
वनवासी राम-सीता-लक्ष्मण की झांकी ने मन मोहा
उपाध्यक्ष अमित माथुर व नरेश नेपालिया ने बताया कि शोभायात्रा में 21 ट्रैक्टरों में समाज के 45 बच्चों की शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण, सरस्वती, काला गोरा भैरव, हनुमान, नवदुर्गा, शिवाजी, रामदेव सहित अनेक झांकियां शोभायमान रहीं। वनवासी राम-सीता लक्ष्मण बने बच्चों की झांकी ने सबका मन मोहा। शोभायात्रा का घनश्याम लाल, विशाल, कायस्थ जनरल सभा, राज राजेश्वरी ट्रस्ट, बाला त्रिपुरा सुंदरी ट्रस्ट नयाबास, जीवी परिवार, नेपालिया परिवार, विमला भवानी परिवार, चित्रगुप्त सेवा समिति 18 सेक्टर सहित अनेक कायस्थ बंधुओं ने स्वागत कियाशोभायात्रा में अनिल कोलरी, मनीष अंशु, आरएल नेपालिया, अभिषेक, अनीष, सुरेंद्र नाग, इंद्रराज, प्रदीप, मनोज, राजेंद्र, तरुण, अमित, विजय, सुषमा, रीतिका, निधि, काजल, मुक्ता, सीमा भुवन सहित अनेक समाजबंधुओं ने सहयोग किया।चित्रगुप्त जयंती पर चौहाबो में शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कुड़ी में भी निकली शोभायात्रा
भगवान चित्रगुप्त की जयंती पर कायस्थ कल्याण समिति की ओर से रविवार को कुड़ी भगतासनी में भी शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा कुड़ी से रवाना होकर केके कॉलोनी, रामेश्वर नगर, मधुबन कॉलोनी, सरस्वती नगर और आसपास के क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। कुड़ी भगतासनी नगरपालिका अध्यक्ष चंद्रलाल खावा, समाजसेवी संजय अग्रवाल, अजय यादव, मधु, पार्षद रेवंतसिंह इंदा, श्याम विश्नोई, राकेश श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार विश्नोई, बाबूलाल भाटी, कन्हैयालाल माली, सवाईसिंह राजपुरोहित सहित अनेक लोगों ने स्वागत किया। शोभायात्रा मधुबन कॉलोनी स्थित हनुमानजी मंदिर पहुंची, जहां सामूहिक कलम-दवात और भगवान चित्रगुप्त की पूजा की गई।शोभायात्रा में समिति अध्यक्ष डॉ. पीयूष सक्सेना, सचिव अजय अस्थाना, कोषाध्यक्ष मिलन श्रीवास्तव, राजेंद्र सक्सेना, कपिल सक्सेना, आशीष श्रीवास्तव, एलएन भटनागर, वीरेंद्र निगम, राजीव निगम, गौतम निगम, रतनलाल श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, संजय अस्थाना, अविरल सक्सेना सहित समाज के अनेक लोग शामिल हुए।
You may also like
बिहार: भवन निर्माण मंत्री ने बांका के सभी छठ घाट का किया निरीक्षण, कहा, 'सभी जगहों पर सुरक्षा की तैयारी की जा रही'
235 साल…अमेरिका को पहली महिला राष्ट्रपति के लिए अभी और करना होगा इंतजार
ग्लोबल क्लीन टेक मार्केट 2035 तक 2 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ जाएगा : आईईए
पत्नी की हत्या कर पति फरार, तलाश जारी
कांग्रेस में 'सी' का मतलब 'करप्शन': गौरव वल्लभ