सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, गंगापुर सिटी जिले के सभी ब्लॉकों की रेसला ब्लॉक कार्यकारिणी व जिले के सदस्यों का दीपावली स्नेह मिलन समारोह और ब्लॉक कार्यकारिणियों की बैठक सोमवार को जिला संयोजक रूपसिंह मीना की अध्यक्षता में गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल गंगापुर सिटी में किया गया। बैठक में ब्लॉक टोडाभीम, नादौती, बामनवास और गंगापुर सिटी के सभी नवनियुक्त ब्लॉक पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया। बैठक में जिला गंगापुर सिटी का अधिवेशन व जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन 24 नवंबर को गंगापुर सिटी पर रखने का निर्णय लिया गया।
जिला अधिवेशन के आयोजन की पूरी जिम्मेदारी ब्लॉक गंगापुर सिटी के अध्यक्ष हरिमन मीना और ब्लॉक कार्यकारणी द्वारा ली गई। इस पर सभी ने सर्व सम्मति से इस प्रस्ताव का समर्थन किया और आगामी 24 तारीख को जिला मुख्यालय गंगापुर सिटी पर अधिवेशन आयोजित करने का सर्वमान्य निर्णय लिया गया। साथ ही नादौती ब्लॉक से कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र मीणा द्वारा नादौती ब्लॉक में अधिवेशन करवाने का प्रस्ताव सदन में रखा गया। जिस पर पूरे सदन द्वारा प्रस्ताव का सम्मान करते हुए सदन ने निर्णय लिया कि आगामी सत्र 2025–26 का जिला अधिवेशन नादौती ब्लॉक मुख्यालय पर ही रखा जाएगा। जिला संयोजक रूपसिंह मीना ने सभी ब्लॉकों के कोषाध्यक्षों से अपने अपने ब्लॉक की सदस्यता रसीद पूरी कर अधिवेशन से पूर्व 21 नवंबर तक जिले में जमा करने के लिए पाबंद किया, जिससे सदस्यों की सूची अधिवेशन से पूर्व जारी की जा सके।
सभी ब्लॉकों ने अपने-अपने ब्लॉक में सदस्यता शत प्रतिशत हो जाने का आश्वासन दिया और जिला अधिवेशन को बहुत ही भव्य और शानदार तरीके से आयोजन करने का निर्णय लिया। ब्लॉक अध्यक्ष टोडाभीम इंद्राज मीणा द्वारा सदन में नवीन जिला गंगापुर सिटी की शत प्रतिशत सदस्यता करने पर जो समस्या आ रही है उन पर अपने विचार व्यक्त किया। साथ ही पूरे सदन को आश्वस्त किया की टोडाभीम ब्लॉक अधिवेशन से पूर्व अपने ब्लॉक की शत प्रतिशत सदस्यता करते हुए समय पर अपनी सूची जिलों को दे देगा।
You may also like
ऐसे बोल्ड कपड़े पहनकर दादा की इज्जत तार-तार करती हैं रामानंद सागर की परपोती, तस्वीरें देखकर 'रामायण' के फैंस को आ जाएगी शर्म
विवेक रामास्वामी को एलन मस्क के साथ ट्रंप ने अहम ज़िम्मेदारी देते हुए बताया देशभक्त
ग्रीन टी जितनी ताकतवर हैं अमरूद की पत्तियां, 5 पत्ते उबलते पानी में डालें, शरीर से निकल सकते हैं विषाक्त पदार्थ
DC ने इस वर्ल्ड चैंपियन को बनाया अपना बॉलिंग कोच, तीन टीमों के लिए खेल चुका है IPL
गाजियाबाद : कल, आज और कल... 48 साल पहले पंडित नेहरू के जन्मदिन पर मेरठ से अलग होकर बना था जिला