जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में में सुबह बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों में कोहरा छाने लगा है। आज भी कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम रही। वहीं, श्रीगंगानगर में स्मॉग रहा। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में जबकि सबसे कम तापमान हिल स्टेशन माउंट आबू में दर्ज हुआ। वहीं, सबसे खराब एयर क्वालिटी गंगानगर में 282 रिकॉर्ड की गई।
मौसम विशेषज्ञों ने बताया- 19-20 नवंबर से राजस्थान में सर्दी बढ़ने की संभावना है। क्योंकि 14 नवंबर से एक वेस्टर्न डिर्स्टबेंस जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के एरिया में एक्टिव होगा। इससे वहां बारिश के साथ कुछ स्थानों पर हल्का स्नो फॉल (बर्फबारी) हो सकती है। इस सिस्टम प्रभाव से ही उत्तरी और मध्य भारत के राज्यों में सर्दी की शुरुआत होने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज हुआ। जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, जालोर, धौलपुर में कल दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। जयपुर में कल अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया। राज्य के सभी शहरों में कल दिन में धूप रही और हल्की गर्मी रही।
शाम होने के बाद अधिकांश शहरों में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुए। अजमेर, भीलवाड़ा, सीकर, उदयपुर, सिरोही, फतेहपुर और जालोर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे दर्ज हुए। जोधपुर में भी कल न्यूनतम तापमान गिरकर 16.7 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ।
You may also like
Sania Mirza Birthday करियर, सरहद पार प्यार और फिर तलाक.. 38 साल की हुईं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, वीडियो में देखें कैसे उनकी जिंदगी बन गई 'सिनेमा'
भारतीय वायु सेना के गरुड़ कमांडों ज्योति प्रकाश निराला के जन्मदिन पर जानें इनका जीवन परिचय, वीडियो में देखें कैसे इन्होंने 2017 में दुश्मनों के उड़ा दिए थे छक्के
मरियम नवाज़ की बीमारी का इलाज क्या अमेरिका और स्विट्ज़रलैंड में ही संभव है?
दुनिया के 5 सबसे बड़े ठग: राष्ट्रपति से लेकर आम आदमी तक, बातों में फंसा कर बड़े-बड़ों को ठग लिया
'25 महिलाओं का रेप और हत्या कर चुका हूं…अगला नंबर तेरा'