भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भुसावर में मारपीट के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी 2 साल से फरार चल रहा था। गिरफ्तार आरोपी थाने का हिस्ट्रीशीटर है तथा उसके खिलाफ विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। एसएचओ सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान टॉप टेन वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए थाने पर टीम गठित की गई।
जहां एएसपी वैर जयनारायण मीना व सीओ भुसावर धर्मेंद्र शर्मा के सुपरविजन में कार्रवाई करते हुए टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थाने पर दर्ज मारपीट के एक मामले में दो साल से फरार चल रहे बिनेश उर्फ सोनू (30) पुत्र घिरसी मीना निवासी बल्लभगढ़ को गिरफ्तार कर मामले में हिरासत में ले लिया। एसएचओ गुप्ता ने बताया कि उक्त गिरफ्तार आरोपी थाने का हिस्ट्रीशीटर है तथा उसके खिलाफ भरतपुर, अलवर, दौसा, जयपुर, करौली जिलों के विभिन्न थानों में विभिन्न धाराओं में 13 से अधिक मामले दर्ज हैं।
You may also like
Karoli हत्या के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
Jaipur में आतिशबाजी से कार कवर में लगी आग, कार जली
Jhunjhunu विधानसभा उपचुनाव के लिए होम वोटिंग शुरू, 8 तक चलेगी प्रक्रिया
साधु-संतों की वो मांग, जिससे मुसलमानों में बेचैनी; महाकुंभ में हाथ से निकल जाएगा हजारों करोड़ का बिजनेस
Jalore सुंधामाता मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लगी लंबी कतार