टोंक न्यूज़ डेस्क, देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के मतदान में मात्र 6 दिन शेष रह गए हैं, प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ प्रचार में जुट गए हैं। इस उपचुनाव के लिए भाजपा, कांग्रेस ने 40-40 स्टार प्रचारक नियुक्त किए हैं, लेकिन दोनों ही दल संख्या के लिहाज से प्रचार में उतनी ऊर्जा नहीं झोंक पा रहे हैं, जितनी अकेले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना झोंक रहे हैं। युवाओं में नरेश मीना का खासा क्रेज है। रात 2 बजे भी गांवों में नरेश को सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। महिलाएं लोकगीतों पर नृत्य कर रही हैं। साथ ही नरेश मीना इतना सम्मान पाकर किरोड़ी लाल मीना की शैली में नाचते भी नजर आ रहे हैं।
भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर के प्रचार की कमान जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने संभाल रखी है। उनके साथ ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर भी काफी समय से सक्रिय हैं। कांग्रेस प्रचार के लिहाज से बड़े स्तर पर नजर नहीं आ रही है। नामांकन सभा के बाद बड़े नेता नजर नहीं आ रहे हैं। प्रत्याशी कस्तूर चंद अलग-थलग नजर आ रहे हैं। वे कुछ ग्रामीणों के साथ तीन-चार कारों के काफिले के साथ घूम रहे हैं। स्थानीय नेताओं की भागीदारी भी नजर नहीं आ रही है। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे नरेश मीना के साथ कांग्रेस से जुड़े अधिकांश युवा नजर आ रहे हैं। उनके जोशीले भाषण, गुर्जर व मीना की दोस्ती, सभी समाज के लोगों को साथ लेकर चलना, भ्रष्टाचार समाप्त करना, बीसलपुर बांध का पानी सबसे पहले स्थानीय लोगों को दिलाना, सस्ती बजरी उपलब्ध कराना लोगों को आकर्षित कर रहा है।
रही सही कसर भाजपा के पूर्व प्रत्याशी विजय सिंह बैंसला, पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, सांसद हरीश चंद्र मीना के चुनाव मैदान में निष्क्रियता के कारण नरेश मीना के समर्थकों की संख्या बढ़ती जा रही है। कांग्रेस का वोट बैंक माने जाने वाले एससी, एसटी, अल्पसंख्यकों के अधिकांश वोट कांग्रेस पार्टी के माने जाते हैं, लेकिन चुनाव प्रचार में बड़े नेताओं के नहीं आने से अलग-थलग पड़े कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीना का चुनाव प्रचार जोर नहीं पकड़ पा रहा है। पार्टी में नए होने के कारण स्थानीय नेता भी नहीं जुड़ पा रहे हैं।
You may also like
आज का राशिफल : 07 नवम्बर 2024, गुरुवार के दिन जाने अपनी किस्मत का हाल
07 नवम्बर का राशिफल: आपका दिन कैसा रहेगा, देखें आपकी राशि क्या कहती है?
अल्ट्रावर्सएनएफटी ने लॉन्च किया चंदन एनएफटीस, डिजिटल इनोवेशन का इकोफ्रेंडली विकल्प
MVA नेताओं को लगता है कि उन्हें छोटी पार्टियों की जरूरत नहीं : अबू आजमी
दिल्ली के भाविक के 'केबीसी' में चयन के बाद परिजनों में खुशी की लहर