Top News
Next Story
NewsPoint

Bhilwara पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- हनुमान की कृपा से मिलेगी सफलता

Send Push

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, पंडित धीरेंद्र शास्त्री बुधवार को हनुमंत कथा में देशभर से आए श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा- कुर्भकर्ण के बाद कोई सोया है तो हिंदू सोया है।

कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा- तुमसे राम के होने के सबूत मांगे गए और तुम चुप रहे। जहां कृष्ण ने जन्म लिया, वहां उनका मंदिर नहीं बनने दे रहे। रामचरितमानस को सरेआम जलाया गया, पालघर में संतों को मारा गया। राजस्थान में कन्हैया लाल दर्जी को छुर्रा घोंपकर मारा गया। तुम चुप हो। तुम्हारें मंदिरों को वो तोड़ते है और तुम चुप हो। हम हिंदू-मुसलमान नहीं करते, हम तो सिर्फ हिंदू-हिंदू करते है।

हमारे मंच पर नेता, अभिनेता सब आ जाते हैं, लेकिन पीछे बैठे लोग केवल ताली ही बजाते रह जाते हैं। कथा में मंच पर वे लोग आते हैं, जिन्हें कथा से कोई मतलब नहीं होता है। लेकिन कथा से क्या मतलब निकलेगा, ये सोच ज़रूर होती है। इसी का अर्थ प्रसिद्धि पाना है, लेकिन लोग तुम्हें जाने या ना जानें, हनुमान जी ने तुम्हें जान लिया तो किसी प्रसिद्धि की जरूरत नहीं है, उनसे ही कल्याण हो जाएगा। तुम तो कथा में बैठे हो, लेकिन कथा का तुम्हारे भीतर बैठना जरूरी है। प्रसिद्धि मिलेगी सिद्धि से, सिद्धि मिलेगी हनुमान जी की कृपा से और हनुमान जी की कृपा कथा में मिलेंगी, इसलिए कथा में आना चाहिए।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now