भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, पंडित धीरेंद्र शास्त्री बुधवार को हनुमंत कथा में देशभर से आए श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा- कुर्भकर्ण के बाद कोई सोया है तो हिंदू सोया है।
कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा- तुमसे राम के होने के सबूत मांगे गए और तुम चुप रहे। जहां कृष्ण ने जन्म लिया, वहां उनका मंदिर नहीं बनने दे रहे। रामचरितमानस को सरेआम जलाया गया, पालघर में संतों को मारा गया। राजस्थान में कन्हैया लाल दर्जी को छुर्रा घोंपकर मारा गया। तुम चुप हो। तुम्हारें मंदिरों को वो तोड़ते है और तुम चुप हो। हम हिंदू-मुसलमान नहीं करते, हम तो सिर्फ हिंदू-हिंदू करते है।
हमारे मंच पर नेता, अभिनेता सब आ जाते हैं, लेकिन पीछे बैठे लोग केवल ताली ही बजाते रह जाते हैं। कथा में मंच पर वे लोग आते हैं, जिन्हें कथा से कोई मतलब नहीं होता है। लेकिन कथा से क्या मतलब निकलेगा, ये सोच ज़रूर होती है। इसी का अर्थ प्रसिद्धि पाना है, लेकिन लोग तुम्हें जाने या ना जानें, हनुमान जी ने तुम्हें जान लिया तो किसी प्रसिद्धि की जरूरत नहीं है, उनसे ही कल्याण हो जाएगा। तुम तो कथा में बैठे हो, लेकिन कथा का तुम्हारे भीतर बैठना जरूरी है। प्रसिद्धि मिलेगी सिद्धि से, सिद्धि मिलेगी हनुमान जी की कृपा से और हनुमान जी की कृपा कथा में मिलेंगी, इसलिए कथा में आना चाहिए।
You may also like
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, अमित शाह और जेपी नड्डा ने देशवासियों को दी छठ की शुभकामनाएं
Kota में बदमाशों और पुलिस के बीच सरेआम जमकर चली गोलियां, दरोगा के खौफ से बदमाश ने मारी खुद को गोली
LIVE मैच में भयंकर भड़के अल्जारी जोसेफ, अपने ही कप्तान से नाराज़ होकर चले गए मैदान से बाहर; देखें VIDEO
Jodhpur राशन डीलर नहीं करेंगे फ्री में सीडिंग का काम, मांगेंगे 50 रुपए प्रति राशन
Bigg Boss 18: टास्क जीतने के लिए एलिस कौशिक ने खेला 'गर्ल कार्ड', हरकतें देख दर्शकों ने लगाई लताड़