अलवर न्यूज़ डेस्क , अलवर शहर के MIA थाना क्षेत्र स्थित ईटाराणा परिसर के टाॅयलेट में 9 माह का भ्रूण मिला। पुलिस भ्रूण को जिला अस्पताल के मॉर्चुरी में लेकर आई। उसके बाद भ्रूण की जगह व आसपास की जांच शुरू की है।एमआई थाना ASI हरेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली कि ईटाराणा कैंट में भ्रूण पड़ा है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो भ्रूण को टाॅयलेट से जिला अस्पताल के मॉर्चुरी लेकर आए। अब मौका स्थल से जांच शुरू कर दी है। भ्रूण को जिला अस्तपाल की मॉर्चुरी में रखवाया है। भ्रूण करीब 9 माह का है।
You may also like
प्रदूषण से बचाव के लिए आहार में बदलाव जरूरी, एक्सपर्ट की सलाह डाइट पर दें विशेष ध्यान
फीबा एशिया कप क्वालीफायर: नए कोच के नेतृत्व में भारत की नजरें कतर के खिलाफ जीत दर्ज करने पर
सरकार के 50 फीसदी कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम
उत्तर प्रदेश व पंजाब में सक्रिय कुख्यात बदमाश नीरज पुलिस मुठभेड़ में घायल साथी समेत गिरफ्तार
20 नवम्बर, बुधवार को इन राशियों को मिल सकती है आर्थिकल लाभ और लव लाइफ