जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में किडनी के मरीजों को राहत देने के लिए भेजी गई डायलिसिस मशीनें नहीं लगाने के मामले में सरकार ने जिलेवार रिपोर्ट मांगी है।अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि डायलिसिस मशीनों को जल्द से जल्द लगाकर शुरू किया जाए, ताकि मरीजों को राहत मिल सके। सरकार ने अगले 7 दिन में सभी अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है, ताकि यह पता लग सके कि किस जगहों पर डायलिसिस मशीनें लगी हैं और किन जगहों पर नहीं। जिन जगहों पर मशीनें नहीं लगी, उनका कारण सम्बन्धित अधिकारियों को बताना होगा। कई जगह टेक्नीशियन और अन्य स्टाफ की कमी से डायलिसिस करना मुश्किल है।
मालूम हो कि आरएमएससीएल की ओर से 30 करोड़ की डायलिसिस मशीनें खरीदीं, लेकिन वे एक वर्ष से काम में ही नहीं ली गई। 4 नवम्बर को मामले का खुलासा किया और उसके बाद सरकार ने एक्शन लेते हुए जिलेवार सभी अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। यदि सभी जगह डायलिसिस मशीनें लगती हैं तो जिला स्तर पर किडनी के मरीजों को बड़ा फायदा होगा और उन्हें एसएमएस तक नहीं भागना पड़ेगा। अभी भी एसएमएस में डायलिसिस के लिए 5 से 7 दिन की वेटिंग है और मरीजों को आने-जाने की परेशानी सहित हजारों रुपए भी खर्च करने पड़ते हैं।
You may also like
चेन्नई रेलवे स्टेशन पर बाप-बेटी के सूटकेस ने बढ़ाई पुलिस की चिंता, अंदर क्या निकला?
Jaipur सरकारी स्कूलों की छात्राओं को मिलेंगे निशुल्क स्वेटर और जूते, 28 हजार करोड़ का एमओयू
WI vs ENG Highlights: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को दौड़ा-दौड़ा कर मारा, 43 गेंद रहते ही चेज कर दिया टारगेट, जीत ली वनडे सीरीज
रिटायर्ड एडीजे की बेटी की 10वीं मंजिल से गिरकर मौत, पति पर छत से फेंकने का आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिया
15 साल की उम्र में शादी, फिर अपराध की दुनिया में उतरी कश्मीर की शाइमा, ऐसे फंसाती थी हुस्न के जाल में