भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा में नगर निगम, यूआईटी और जिला परिषद की टीमों ने मंगलवार को अतिक्रमण अभियान हटाने की शुरुआत की। अजमेर चौराहे से यूआईटी तक अतिक्रमण हटाए गए। विभाग के दस्ते ने ठेले, थडियां व अन्य अस्थायी अतिक्रमण हटाए।
इसके साथ ही लोगों को अपनी अपनी दुकानों के बाहर फैला रहे अतिक्रमण को निर्धारित सीमा के भीतर करने की हिदायत दी। इस दौरान नगर निगम यूआईटी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहा साथ ही होमगार्ड का जाप्ता और ट्रैफिक पुलिस भी साथ-साथ चली।
नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि आज नगर निगम, यूआईटी और पुलिस के सहयोग से शहर में अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की है। अभियान की शुरुआत के आज पहले दिन अजमेर पुलिया से अजमेर रोड सुखाड़िया सर्कल होते हुए आरजिया तक अस्थायी अतिक्रमण हटवाए गये। अभियान के दौरान अतिक्रमण हटाने के बाद इसकी रेगुलर मॉनिटरिंग की जाएगी।
कोशिश की जाएगी की अतिक्रमण हटाने के बाद भी रेगुलर एक टीम लगाई जाएगी ये टीम मॉनिटर करेगी और वापस अतिक्रमण को काबिज नहीं करने दिया जाएगा।अजमेर रोड के बाद चित्तौड़ रोड, कोटा रोड और शहर के जो भी अन्य मार्ग हैं जहां जहां अस्थाई अतिक्रमण हैं उन्हें हटाया जाएगा। लगातार 1 महीने तक अभियान चलाकर शहर को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त बनाने की कोशिश की जाएगी।
You may also like
Rajasthan Politics: पूर्व सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान, जनप्रतिनिधि हो या कोई दूसरा, कानून हाथ में ले यह ठीक नहीं
मैतेई-कुकी मणिपुर में आमने-सामने, पर इस इलाके में दोनों के बीच 'दोस्ती'
बवाल और हंगामे की खबरों के बीच यूपी में एक बजे तक 31.21 प्रतिशत मतदान
रॉबिन उथप्पा का दावा, आईपीएल नीलामी में ऋषभ पंत की कीमत 25-28 करोड़ के आसपास होगी
रॉकेट लॉन्चर सिस्टम से लेकर बंदूकों तक, रूस को हथियार भेज रहा तानाशाह; अब युद्ध में आएगा नया मोड़!