Top News
Next Story
NewsPoint

Jaipur DGGI ने पकड़ी 16.90 करोड़ की GST चोरी, एजेंट गिरफ्तार

Send Push
जयपुर न्यूज़ डेस्क , जयपुर DGGI जयपुर जोनल यूनिट ने 16.90 करोड़ रुपए की GST चोरी पकड़ी है। मामले में इंश्योरेंस कंपनी के एजेंट को अरेस्ट किया गया है। 5 फर्मों के जरिए फर्जी बिल लेकर मास्टरमाइंड एजेंट GST चोरी को अंजाम दे रहा था। DGGI को ओर से कोर्ट में पेश कर उसे जेसी भेज दिया गया है।DGGI जयपुर जोनल यूनिट के अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर परवेज निवासी बीकानेर को अरेस्ट किया। एक इंश्योरेंस कंपनी का एजेंट के तौर पर परवेज पॉलिसी बुकिंग का काम करता था। पॉलिसी के एवज में मिलने कमीशन पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता था।

GST चोरी के लिए फर्म बनाकर बिल बनाए

परवेज की ओर से फर्जी बिल लगाकर GST चोरी की जा रही थी। मेसर्स 24X7 इंश्योरेंस सॉल्यूशंस के नाम से परवेज ने GST चोरी के लिए फर्म बनाकर बिल बनाए। इसके साथ ही दिल्ली और एनसीआर में स्थित फर्मों को बीमा सेवाएं प्रदान करने के लिए अपने कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों के नाम पर 4 और फर्म बनाई।

परवेज की ओर से बनाई सभी फर्जी फर्मों से 16.90 करोड़ रुपए की नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाया गया। DGGI जयपुर जोनल यूनिट के अधिकारियों ने खुफिया जानकारी पर मास्टर माइंड परवेज और परवेज की ओर से बनाई फर्मों के मालिकों के शनिवार-रविवार को बयान दर्ज किए। पूछताछ में परवेज ने 5 फर्म से बिल बनाकर 16.90 करोड़ की GST चोरी स्वीकार की। DGGI की ओर से कार्रवाई कर सोमवार को आरोपी परवेज को अरेस्ट कर जेसी भेज दिया गया। DGGI की ओर से बीमा सेवा क्षेत्र में आगे भी इस तरह की कार्रवाई कर कई बड़े मामले उजागर होने की आशंका जताई है। डिपार्टमेंट की ओर से मामले में आगे जांच की जा रही है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now