Top News
Next Story
NewsPoint

Jaipur मेयर ने व्यापारियों को बरामदों से सामान हटाने की दी चेतावनी

Send Push
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर  नगर निगम हेरिटेज की महापौर कुसुम यादव ने सोमवार को घाटगेट और रामगंज बाजार में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान बाजार में बरामदों में अतिक्रमण देख महापौर नाराज हुई। उन्होंने मौके पर ही निगम अधिकारियों को बुला, बरामदों अतिक्रमण से हटाने के निर्देश दिए। व्यापारियों को भी बरामदों से तुरंत सामान हटाने की चेतावनी दी। सामान नहीं हटाने पर जब्त किया जाएगा। मेयर ने व्यापारियों से कहा कि बरामदों में सामने की वजह से पैदल चलने वाले लोगों को जगह नहीं मिल रही है। उन्हें परेशानी हो रही है और ट्रैफिक बीच में से होकर गुजरना पड़ रहा है।

मेयर कुसुम यादव ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण होने वाला है, ऐसे में शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया, लेकिन घाटगेट बाजार में तो कई जगह पर बरामदे से सड़क तक अतिक्रमण हो रखा था। इस कारण सड़क से कचरा तक नहीं उठ पाता है। कचरे के जगह-जगह ढेर लगे हुए है। इस दौरान मौके पर ही निगम अधिकारियों को बुला सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। साथ ही अतिक्रमण कर रहे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए। 7 दिन में बदल देंगे व्यवस्था: निरीक्षण के दौरान कई जगह पर नालियां टूटी हुई मिली। मीट की दुकानों के बाहर भी गंदगी मिली। मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क पर कचरा डालने वालों का चालान किया जाए। महापौर ने दुकानदारों से भी समझाइश की। साथ ही सात दिन में व्यवस्था बदलने की बात कही। कई दुकानदारों ने समस्या भी बताई, इस पर मेयर नेअधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now