श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, सूरतगढ़ की सिटी थाना पुलिस ने सूरतगढ़-बोजेवाला लिंक सड़क मार्ग पर किशनपुरा रेलवे अंडरपास के समीप एक बाइक सवार नशा तस्कर को 29 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की गई है।
सीआई दिनेश सारण ने सोमवार देर शाम ने बताया कि गश्त के दौरान सूरतगढ़-बोजेवाला लिंक सड़क मार्ग पर अफीम तस्करी की सूचना मिली। इसके बाद थाना के सब इंस्पेक्टर माणकलाल की अगुवाई में पुलिस टीम ने किशनपुरा अंडरपास के पास नाकाबंदी की।
इसी दौरान भोजेवाला की ओर से एक बाइक सवार युवक आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन युवक ने बाइक भगा दी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की और बाइक को रोक लिया।
जब पुलिस ने युवक से भागने का कारण पूछा, तो वह घबराया हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली और उसके लोअर की जेब से 29 ग्राम अफीम बरामद की। युवक ने पूछताछ में अपना नाम सुनील कुमार पुत्र शिवचंदा बिश्नोई, निवासी चक 9 आरजेडी रोजड़ी (पुलिस थाना घड़साना) बताया। इसके बाद पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया और बाइक भी जब्त कर ली।
You may also like
खेल-खेल में कार में बैठ गए 4 बच्चे, अचानक लॉक हो गया गेट; फिर तो लाशें ही बाहर आईं
टॉफी खाने से मौत: तड़प-तड़पकर निकले मासूम के प्राण, कंपनी मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी! ऐसे करें जल्दी से चेक
Within 100 Kms Delhi: दिल्ली से केवल 100 किलोमीटर दूर बसे हैं ये खूबसूरत ट्रैवल डेस्टिनेशन, जहां वीकेंड पर लगता है टूरिस्ट का मेला
ब्रिटिश राजा चार्ल्स निजी यात्रा पर बेंगलुरु आये