Top News
Next Story
NewsPoint

बेसमेंट में छिपा था खौफनाक सच, तड़प-तड़पकर हो गई 3 साल के बच्चे की मौत

Send Push

भरतपुर न्यूज़ डेस्क,  खबर राजस्थान के भरतपुर जिले से है और हर किसी को अलर्ट करने वाली है । अक्सर परिवारों में छोटे बच्चों पर जरा सी भी नजर चूकती है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं। इसी तरह का मामला भरतपुर जिले के उद्योग नगर थाना इलाके से सामने आया है । घटना कल दोपहर की है, लेकिन पुलिस ने आज पोस्टमार्टम करने के बाद बच्चे का शव परिवार को सौंपा है और जांच शुरू कर दी है।

मासूम अपनी ही दीदी को तलाश करने में मारा गया

दरअसल कस्बे में रहने वाले प्रदीप कुमार के घर में यह घटना हुई है। प्रदीप और उसका भाई अतुल अपने परिवार के साथ घर में रहते हैं । कल दोपहर में प्रदीप अपनी 5 साल की बेटी तान्या और भाई अतुल को लेकर किसी काम से चला गया था। घर में प्रदीप की पत्नी , 3 महीने का बच्चा और 3 साल का बेटा ध्रुव मौजूद था । ध्रुव को अपनी बड़ी बहन तानिया के साथ खेलने की आदत थी। दोपहर में वह बहन को तलाश करने लगा और रोने लगा। मां को लगा वह भूखा है, उसने बच्चे को दूध की बोतल दे दी और उसके बाद वह अपने छोटे बच्चों के साथ चारपाई पर सो गई ।

मां की लगी एक झपकी और मौत के मुंह में समा गया बेटा

इस दौरान मां की नींद लग गई और बेटा ध्रुव घर के बेसमेंट में अपनी बहन को ढूंढता हुआ चला गया। वहां पर करीब 5 फीट पानी भरा हुआ था । उसका पैर फिसला और वह पानी में गिर गया। काफी देर बाद जब मां की आंख खुली तो मां ने अपने बेटे को तलाश किया । पूरे घर में तलाश करने के बाद भी जब वह नहीं मिला तो उसके पिता को फोन किया । परिवार के लोग घर पहुंचे और घर बच्चे को तलाश करते हुए बेसमेंट में भी गए। वहां पर उसके दूध की बोतल दिखाई दी । पानी के अंदर तलाश किया तो पता चला ध्रुव पानी के अंदर बेहोश था । उसे लेकर तुरंत निजी अस्पताल जाया गया। वहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया , लेकिन कल रात उसकी मौत हो गई। 

दिवाली पर ही खाला कराया था बेसमेंट

आज पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद लाश को परिवार के हवाले किया है। ध्रुव के चाचा अतुल ने बताया पिछले तीन-चार साल से मकान में पानी रिसता है और यह बेसमेंट में भर जाता है । दिवाली पर ही बेसमेंट खाली कराया था , लेकिन वह फिर से भर गया । बेसमेंट की ओर जाने वाले रास्ते पर दरवाजा भी लगा हुआ है , लेकिन वह गलती से खुला रह गया और इतना बड़ा हादसा हो गया।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now