जोधपु न्यूज़ डेस्क , जोधपुर करीब एक पखवाड़े पहले डांगियावास टोल नाके पर दुर्घटना के शिकार हुए करौली निवाली टोलकर्मी दीपक (23) को गंभीर चोटें लगने के बाद उसे एस ने ब्रेन डेड (मस्तिष्क की मृत्यु) घोषित कर दिया। परिजन की अनुमति के बाद रविवार को एस जोधपुर में दीपक के मृत शरीर के अंग दान करवाए गए। दीपक के शरीर से 2 किडनी, एक लीवर और एक पेनक्रियाज (अग्नाशय) निकाला गया। एक किडनी दी इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एण्ड बाइलेरी साइंसेज (आइएलबीएस) दिल्ली और एक अन्य किडनी व पेनक्रियाज पीजीआई चण्डीगढ़ भेजे गए।
आइएलबीएस और पीजीआई की टीम सुबह ही एस जोधपुर पहुंच गई थी। दोनों टीमें दोपहर दो बजे ऑर्गन लेकर लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुई। एस जोधपुर से जोधपुर एयरपोर्ट तक ग्रीन कोरिडोर बनाया गया। पीजीआई की टीम दिल्ली से आगे चंडीगढ़ लाइट से गई। दीपक का लीवर एस जोधपुर में ही भर्ती बाड़मेर निवासी एक युवक को ट्रांसप्लांट किया गया। एस में किसी ब्रेन डेड व्यक्ति का यह पांचवां डोनेशन था। चंडीगढ़ में किडनी और पेनक्रियाज एक ही व्यक्ति को ट्रांसप्लांट किया गया। कुल मिलाकर दीपक की अंग प्रत्यारोपण से तीन लोगों को जीवनदान मिला है।
मेरे बच्चे के अंग दूसरों का जीवन बचाएंगे : खेती बाड़ी का काम करने वाले दीपक के पिता श्रीलाल ने बताया कि उनका बच्चा तो अब इस दुनिया में नहीं रहा लेकिन उसकी वजह से किसी और की जान बचाई जा सके, इसलिए अंगदान करने का निर्णय लिया। अच्छी बात है कि उनके दीपक के अंगों से तीन लोगों की जिंदगी बच सकेगी।
You may also like
मेघालय पुलिस ने पकड़े सात बांग्लादेशी नागरिक
गंगा नहाने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत
अपराधियों ने गोली मारकर की स्टोर गार्ड की हत्या
हाथियों के मुद्दे पर मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की सरकारें मिलकर निकालेंगे समाधान: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नागदा : मप्र सरकार में व्यापारी कल्याण बोर्ड बनेगा : चेयरमैन सुनील सिंगी