डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर अनाज की बिक्री और भाव से जुड़ी बड़ी समस्या से काश्तकारों को जल्द निजात की उम्मीद है। इसके लिए सरकार खेत से ई-मण्डी प्लेटफार्म शुरू करने जा रही है।इसके शुरू होने के बाद से किसान प्रदेश की किसी भी मंडी में उसका अनाज बेच और भाव की तुलना कर सकेगा। इसके लिए ई-मण्डी प्लेटफार्म के माध्यम से सीधे कृषकों के खेत से खरीद की सुविधा प्रदान करना शामिल है। सम्पूर्ण मण्डी समिति की प्रक्रिया को ई-मण्डी प्लेटफार्म के माध्यम से किए जाने के लिए आवक से लेकर जावक गेट पास ऑनलाइन किया जाएगा। इसमें मुख्यतया ई-ऑक्सन एवं ई-भुगतान प्रक्रिया को अपनाया जाएगा। कृषि विपणन निदेशक राजेश चौहान बताते हैं कि खेत से खरीद की परिकल्पना को पूर्ण करने एवं नियमन व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए ई-मण्डी प्लेटफार्म विकसित किया जाना प्रस्तावित है। इससे प्रदेश के किसानों एवं व्यापारियों को बेहतर विपणन सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।
दूर करेगी किसानों की यह 4 दिक्कत
ई-मण्डी प्लेटफार्म के विकसित होने से किसान को अपने खेत से राज्य की किसी भी मण्डी में कृषि जिंस बेचने के विकल्प मिलेंगे। इससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सकेगा।
मण्डी समिति को सभी प्रकार की सूचनाएं पंजीकृत व्यापार, मण्डी में आने वाले किसान, मण्डी शुल्क, भाव एवं आवक-जावक रिकॉर्ड एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे
ई-भुगतान की सरल प्रक्रिया से किसानों एवं व्यापारियों को सुगमता, मण्डी रिकॉर्ड एवं नियमन की दृष्टि से अनियमितता कम हो सकेगी।
किसान खेत से अपनी उपज की पूर्ति व व्यापारी की मांग के आधार पर निर्णय ले सकेंगे।
You may also like
बिटकॉइन घोटाला: रायपुर में गौरव मेहता के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
पाकिस्तान: सुरक्षा चौकी पर आतंकी हमला, 12 जवानों समेत 18 की मौत
नेपाल यात्रा पर सेनाध्यक्ष, नेपाल के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से होगी मुलाकात
Good news: इन कर्मचारियों को मिल गया है वर्क फ्रॉम होम का मौका, ये है कारण
होंडा एलिवेट: स्टाइलिश डिजाइन और दमदार इंजन के साथ