बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर राजकीय डूंगर कॉलेज में बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की कक्षाएं 10 नवंबर से शुरू की जाएगी। कॉलेज प्रशासन ने इस संबंध में तैयारियां शुरू कर दी हैं। विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी पर टीचर लगाने के लिए कॉलेज प्रशासन में पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन मांग लिए हैं। अभ्यर्थी अब 5 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे।दरअसल, डूंगर कॉलेज में 4 नवंबर को प्रिंसिपल ने अपने अधिकार से छुट्टी की है। ऐसे में गेस्ट फैकल्टी के आवेदन की अंतिम तिथि में एक दिन की बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है। बीबीए- बीसीए सहित कंप्यूटर साइंस में अब तक साथ पदों पर लगभग 25 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। गेस्ट फैकल्टी पर स्टाफ चयन के लिए कॉलेज प्रशासन ने प्रो. नरेंद्र नाथ की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है। विद्या संबल योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित स्टाफ की नियुक्ति कर 10 नवंबर से बीबीए- बीसीए की कक्षाएं शुरू की जाएगी।
विदित रहे कि राज्य सरकार ने शिक्षा सत्र 2024-25 से स्नातक स्तर पर बीबीए- बीसीए कोर्स शुरू करने की मंजूरी डूंगर कॉलेज को प्रदान की है। बीसीए में 40 तथा बीबीए में 60 सीटें स्वीकृत की गई हैं। दोनों संकाय में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। स्टाफ की नियुक्ति होने के बाद अगले सप्ताह से विद्यार्थियों के नियमित कक्षाएं शुरू की जाएगी।
चयनित शिक्षकों को प्रति कालांश 800 रुपए मिलेगा मानदेय
राजकीय डूंगर कॉलेज में विद्या संबल योजना के तहत बीबीए - बीसीए में तीन-तीन तथा कंप्यूटर साइंस विषय में एक शिक्षक को गेस्ट फैकल्टी पर लगाया जाएगा। गेस्ट फैकल्टी पर स्टाफ को अस्थाई तौर पर सेमेस्टर परीक्षा प्रारंभ होने अथवा पाठ्यक्रम पूर्ण होने तक ही ने लगाया जाएगा। प्रति कालांश 800 रुपए मानदेय निर्धारित किया गया है।
You may also like
सोशल मीडिया पर भी राजस्थान विधानसभा उपचुनावों की जंग, भाजपा-कांग्रेस ने उतारे अपने-अपने योद्धा
उपचुनाव में 'साइलेंट नाराजगी' से भाजपा परेशान, कहीं बिगड़ ना जाए इन 2 सीटों पर खेल
दिल्ली से इंदौर होते हुए मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में पाइप बम की धमकी
आईएसएल फुटबॉल सीरीज पंजाब और चेन्नई के बीच
आईपीएल 2025 की नीलामी की तारीख घोषित, इस जगह लगेगी खिलाड़ियों की बोली