झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन 14 से 16 नवम्बर तक झालरापाटन में श्री चन्द्रभागा कार्तिक मेले का आयोजन करेगा। प्रशासन ने मेले में कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए स्थानीय कलाकारों से आवेदन मांगे हैं।झालावाड़ पर्यटन अधिकारी सिराज कुरेशी ने बताया कि स्थानीय प्रतिभाओं एवं उनकी कला को निखारने के उदेश्य से जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के निर्देशों की पालना में 15 नवम्बर को ‘‘रंगीलो झालावाड़’’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक लोकल कलाकार अपना आवेदन पत्र पर्यटक स्वागत केन्द्र झालावाड़ से प्राप्त कर 9 नवम्बर तक जमा करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि गायन, वादन, नृत्य एवं अन्य विधाओं के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों में से पात्र कलाकारों का ऑडिशन 11 नवम्बर को राधाकृष्णन हॉल, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक झालावाड़ में आयोजित होगा। इसमें से श्रेष्ठ चयनित कलाकारों को 15 नवम्बर को चन्द्रभागा मेला ग्राउण्ड रंगमंच पर प्रस्तुतिकरण का अवसर प्रदान किया जाएगा। ऐसे आयोजन से लोकल कलाकारों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। गौरतलब है कि चन्द्रभागा मेला राज्य स्तरीय मेला है।
You may also like
Health Tips: गैस या कब्ज से हैं आप भी परेशान तो आंटे में गूंथ कर खाएं ये चीजे, मिलेगा फायदा
Udaipur मेनार के जलाशयों पर गूंजने लगा मेहमान परिंदों का कलरव
ईरान की धमकी के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री Benjamin Netanyahu ने उठा लिया है ये बड़ा कदम
बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन का दबदबा: सिंघम अगेन ने कल्कि और ब्रह्मास्त्र को पछाड़ रिकॉर्ड तोड़े
Bikaner संगीन वारदातों में सजा काट रहे बंदियों ने थामा संगीत का दामन