जयपुर न्यूज़ डेस्क, राज्य सरकार की ओर से अपनी पहली वर्षगांठ पर प्रदेशवासियों को कई सौगातें मिलेंगी। इस अवसर पर से युवाओं, महिलाओं, किसानों एवं मजदूरों राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभ मिलेगा। बुधवार को सीएम कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि दिसम्बर माह में वर्षगांठ के अवसर पर भवन एवं अन्य संनिर्माण से जुड़े 1.5 लाख श्रमिकों को 150 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जाएगी। साथ ही, 2 हजार दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरित की जाएगी और प्रत्येक जिले में कैम्प लगाकर 10 हजार निःशक्तजनों को सहायक सामग्री व सहायता उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं पालनहार योजना के अंतर्गत लगभग 5 लाख बच्चों को 150 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जाएगी।
1 लाख महिलाएं बनेंगी लखपति दीदी, 9 हजार पटवारियों को टैबलेट
महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए राज्य सरकार पहली वर्षगांठ पर प्रदेश में 1 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाएगी। साथ ही, राज्य सरकार 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड और कम्यूनिटी इन्वेस्टमेंट फंड से आर्थिक सहायता जारी करेगी। लगभग 45 लाख स्वयं सहायता समूह सदस्यों को आर्थिक सम्बल देने के क्रम में राजसखी पोर्टल की शुरुआत भी की जाएगी। इसके अतिरिक्त राजस्व विभाग द्वारा 9000 पटवारियों को टैबलेट वितरित किए जाएंगे।
You may also like
सेना के डॉग्स को आखिर कितनी सैलरी मिलती है? शहीद होने पर उन्हें क्या मिलता है
IPL 2025: पांच रिलीज किए गए खिलाड़ी जो आगामी ऑक्शन में अनसोल्ड जा सकते हैं
Rosmerta Digital Services IPO GMP इश्यू खुलने के 11 दिन पहले ही कर रहा है 21 प्रतिशत फायदे का इशारा
पेसिफेस्ट के लिए तैयार हो जाइए: पेसिफिक यूनिवर्सिटी में युवाओं का जोश और रचनात्मकता का संगम!
बिहार के पूर्णिया में दर्दनाक घटना, तीन बच्चों को फांसी लगाकर खुद भी झूल गई महिला; पति को नहीं लगने दी भनक